मंजू चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ झाबुआ की जिला अध्यक्ष नियुक्त। Manju Chauhan appointed district president of All India Kshatriya Federation Jhabua

 मंजू चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ झाबुआ की जिला अध्यक्ष नियुक्त


झाबुआ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्चना राठौड़ के मार्गदर्शन में उपस्थित सदस्यों में से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से जिला कार्यकारिणी में मंजू चौहान समाजसेवी केबीएस न्यूज टीवी की रिपोर्टर को जिलाध्यक्ष, बीना गहलोत को जिला उपाध्यक्ष, दीपिका चौहान को जिला सचिव, वंदना तोमर को जिला कोषाध्यक्ष, सपना पंवार को जिला सांस्कृतिक सचिव तथा कल्पना राठौर को जिला संगठनमंत्री पद पर मनोनीत किया गया। नगर कार्यकारिणी में भावना गहलोत नगर अध्यक्ष, नीतू सिकरवार नगर उपाध्यक्ष, अनीता पंवार सचिव, सुनीता चौहान सह सचिव, भारती राठौर संगठन महामंत्री, सलोनी सोनगरा क्रीडा प्रमुख एवं मंजू रामचंद्र चौहान को कार्यालय प्रभारी बनाया गया। डॉ. अर्चना राठौर ने बताया कि अन्य पदों पर मनोनयन किया जाना अभी शेष है।बारिश तथा अन्य कारणों से अनेक सदस्य अनुपस्थित रहे।अत: आगामी बैठक में सदस्यों की उपस्थिति के अनुसार अन्य पदों पर मनोनयन किया जाएगा।



 नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मंजू चौहान का नगर क्रीड़ा प्रमुख सलोनी सोनगरा एवं उपस्थित महिलाओं ने स्वागत किया तथा समस्त सदस्यों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करते हुए करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया। समस्त नवीन सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मंजू चौहान ने सभी को आश्वासन दिया कि वो अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत बनाने एवं अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगी।

तत्पश्चात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की नवीन गठित कार्यकारिणी द्वारा प्रथम कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौर के स्वर्गवासी पति अशोक सिंह राठौर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात् वक्षंभं,हलल,

 ऋहठ,इसभी ने स्वल्पाहार किया तथा कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अर्चना राठौड़ ने समस्त नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर बनाकर सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया एवं स्व: अशोक सिंह राठौर को श्रद्धांजलि दिये जाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments