सर्वश्रेष्ठ तीन पंचायतों को किया गया सम्मानित प्रमाण पत्र किए वितरित। Honored certificates were distributed to the best three Panchayats

 सर्वश्रेष्ठ तीन पंचायतों को किया गया सम्मानित प्रमाण पत्र किए वितरित


पानसेमल शुक्रवार को जनपद पंचायत पानसेमल में पंचायत उन्नति सूचकांक (पी ए आई) 1.0 के तहत बड़वानी जिला पंचायत के जनपद पंचायत पानसेमल की दो पंचायत प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई । जिन्हें जनपद पंचायत पानसेमल में एक कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष शीला विनोद वसावे, जनपद पंचायत अधिकारी अंतरसिंह डावर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऐसे ही 20 पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । शीला विनोद वसावे ने बताया कि प्रदेश में मलफ़ा पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं पानसेमल की ही ग्राम पंचायत मोरतलाई ने दूसरा स्थान हासिल किया है । हमारे जनपद पंचायत पानसेमल के लिए यह गौरव की बात है । डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा ग्रामीण विकास और सशक्तिकरण के इस सराहनीय कदम से पंचायतों के समग्र विकास को गति मिलेगी । इस दौरान अजजा जिला महामंत्री विनोद वसावे , जप सदस्य मगन पटेल, अजय निकुम, अनूप पवार, जगदीश भंडारी सहित सरपंच, उपसरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे ।

पानसेमल से महेंद्रसिंह बरडे की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments