सर्वश्रेष्ठ तीन पंचायतों को किया गया सम्मानित प्रमाण पत्र किए वितरित
पानसेमल शुक्रवार को जनपद पंचायत पानसेमल में पंचायत उन्नति सूचकांक (पी ए आई) 1.0 के तहत बड़वानी जिला पंचायत के जनपद पंचायत पानसेमल की दो पंचायत प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई । जिन्हें जनपद पंचायत पानसेमल में एक कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष शीला विनोद वसावे, जनपद पंचायत अधिकारी अंतरसिंह डावर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऐसे ही 20 पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । शीला विनोद वसावे ने बताया कि प्रदेश में मलफ़ा पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं पानसेमल की ही ग्राम पंचायत मोरतलाई ने दूसरा स्थान हासिल किया है । हमारे जनपद पंचायत पानसेमल के लिए यह गौरव की बात है । डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा ग्रामीण विकास और सशक्तिकरण के इस सराहनीय कदम से पंचायतों के समग्र विकास को गति मिलेगी । इस दौरान अजजा जिला महामंत्री विनोद वसावे , जप सदस्य मगन पटेल, अजय निकुम, अनूप पवार, जगदीश भंडारी सहित सरपंच, उपसरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे ।
पानसेमल से महेंद्रसिंह बरडे की रिपोर्ट
0 Comments