नरसिंहपुर स्टेशनगंज पुलिस संजय आशीष को बड़ी सफलता, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। Narsinghpur stationganj police Sanjay Ashish arrested for big success, one accused with a pistol and a live cartridge

नरसिंहपुर स्टेशनगंज पुलिस संजय आशीष को बड़ी सफलता, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। 

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना स्टेशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।



 उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार“ चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे।

🔹 एक आरोपी आरोपी देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार :- थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी शिवम मेहरा उम्र लगभाग 22 साल निवासी खमतरा के कब्जे से एक लोहे की देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस रखे हुये मिला जो उक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया व आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीवद्ध कर उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

🔹 आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक, रत्नाकर हिग्वें,उनि विजय द्विवेदी, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, आरक्षक गोविन्द पटेल, आरद्वाक योगेन्द्र, सैनिक मनीष पारासर, चालक नीलेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

नरसिंहपुर से राजकुमार दुबे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments