जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश वोटिंग 15 मई को। Voting presented no confidence motion against the chairman of District Panchayat on 15 May

 जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश वोटिंग 15 मई को 

मंजू चौहान केबीएस न्यूज चैनल रिपोर्ट झाबुआ 

झाबुआ जिला पंचायत पर वर्षों से लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा चाहे भाजपा की सरकार रही हो पर जिला पंचायत पर कांग्रेस ही काबिज रही वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर हे पिछले समय जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में एडी चोटी का ज़ोर लगाया पर उल्टे मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकार रखा। 


 

वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य 14 हे जिसमें से 8काग्रेस के ओर 6पर भाजपा के सदस्य हे राजनीतिक उठापथक के चलते काग्रेस के दो सदस्य भाजपा में शामिल हो गए जिससे भाजपा के 8ओर काग्रेस के 6 सदस्य हो गए भाजपा ने अपने सदस्य सख्या बहुमत होने पर भाजपा ने जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इंदौर कमिश्नर को पेश किया जिसे स्वीकृत कर मतदान 15 मई तय की गई भाजपा इस बार जोरशोर से जिला पंचायत पर वर्षों से काग्रेस के गढ़ को ध्वस्त कर काबिज होने के लिए भरसक प्रयास में लग गई हे वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी जिला पंचायत में विजय नहीं हो पाई हे वहीं अभी जो समीकरण जो सामने हे उसके देखते हुए भाजपा के लिए अबकी बार काबिज होना आसान दिख रहा हे और यह तभी संभव होगा तब भाजपा के सभी सदस्य एक मत होगे वही काग्रेस भी अपनी रणनीति बनाकर इस चुनाव में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी अब देखना हे मतदान के दिन की विजय होकर कौन जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होता हे

Post a Comment

0 Comments