जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश वोटिंग 15 मई को
मंजू चौहान केबीएस न्यूज चैनल रिपोर्ट झाबुआ
झाबुआ जिला पंचायत पर वर्षों से लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा चाहे भाजपा की सरकार रही हो पर जिला पंचायत पर कांग्रेस ही काबिज रही वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर हे पिछले समय जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में एडी चोटी का ज़ोर लगाया पर उल्टे मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकार रखा।
वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य 14 हे जिसमें से 8काग्रेस के ओर 6पर भाजपा के सदस्य हे राजनीतिक उठापथक के चलते काग्रेस के दो सदस्य भाजपा में शामिल हो गए जिससे भाजपा के 8ओर काग्रेस के 6 सदस्य हो गए भाजपा ने अपने सदस्य सख्या बहुमत होने पर भाजपा ने जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इंदौर कमिश्नर को पेश किया जिसे स्वीकृत कर मतदान 15 मई तय की गई भाजपा इस बार जोरशोर से जिला पंचायत पर वर्षों से काग्रेस के गढ़ को ध्वस्त कर काबिज होने के लिए भरसक प्रयास में लग गई हे वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी जिला पंचायत में विजय नहीं हो पाई हे वहीं अभी जो समीकरण जो सामने हे उसके देखते हुए भाजपा के लिए अबकी बार काबिज होना आसान दिख रहा हे और यह तभी संभव होगा तब भाजपा के सभी सदस्य एक मत होगे वही काग्रेस भी अपनी रणनीति बनाकर इस चुनाव में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी अब देखना हे मतदान के दिन की विजय होकर कौन जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होता हे
0 Comments