अलीराजपुर - जिले मे तेज हवा आंधी के साथ बारिश, शहर मे कई जगह पेड़ गिरे, जिलाधिकारी पहुँचे मोके पर
आलीराजपुर - जिले में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश,
जिला मुख्यालय के शहर में पेड़ गिरे पेड़ गिरने से रास्ते पर जाम लग गया एवं एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिला मुख्याधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिले मे विद्युत प्रदाय बंद है,ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही शादी ब्याह के टेंट उड़ने एवं अन्य प्रकार के भारी नुकसान का अनुमान है,जिला मुख्याधिकारी द्वारा जिले वासियो से अपील की गईं है की मौसम खराब है तेज हवा आंधी चल रही है बिना आवश्यकता के घरो से बाहर न निकले ।
अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट
0 Comments