चिकित्सालय मंदसौर में बच्चों के कटे होंट एवं फटे तालु की स्क्रीनिंग हेतु शिविर 16 मई को
मंदसौर 15 मई 25/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके की टीम द्वारा चिन्हित बच्चों का दिनांक 16 मई को प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक जिला चिकित्सालय मंदसौर में निःशुल्क कटे होंट एवं फटे तालु के बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा सर्जरी हेतु बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित बच्चों की सर्जरी डॉ कपिल लाहोटी प्लास्टिक सर्जन के द्वारा भोपाल में निशुल्क की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए श्री सतीश सोनकर सोशल वर्कर मोबाइल नंबर 9584623814 पर संपर्क करें।
0 Comments