किसानों के मोटर पंपों से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरोह अंजड़ पुलिस की गिरफ्त में, खरीदार भी बना आरोपी। Copper stealing copper wires from farmers' motor pumps caught in Anjad police, buyers also become accused

किसानों के मोटर पंपों से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरोह अंजड़ पुलिस की गिरफ्त में, खरीदार भी बना आरोपी


बड़वानी जिले के थाना अंजड़ क्षेत्र के ग्राम मोहीपुरा, नर्मदा किनारे स्थित खेतों में लगे किसानों के विद्युत मोटर पंपों को काटकर तांबा एवं एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले गिरोह का अंजड़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में चोरी किए गए माल को खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।




*घटना विवरणः*


पिछले कुछ दिनों में अंजड़ क्षेत्र के मोहीपुरा गांव में किसानों की मोटर पंपों से तांबा एवं एल्यूमिनियम तार चोरी होने की घटनाएं सामने आईं। शिकायतों पर थाना अंजड़ में अलग-अलग अपराध क्रमांक 85/2025, 117/2025 व 137/2025 अंतर्गत धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।


जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार तथा एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने संदेही आकाश चौहान (22 वर्ष) निवासी बड़दा पुनर्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूला।


*गिरफ्तार आरोपियों के नाम:*


1. आकाश चौहान पिता वैणीराम कोली (22 वर्ष), निवासी बड़दा पुनर्वास


2. नानुराम उर्फ नागु पिता शोभाराम चौहान (30 वर्ष), निवासी बड़दा पुनर्वास


3. दीपक चौहान पिता प्रताप चौहान (22 वर्ष), निवासी बड़दा पुनर्वास


4. अजय उर्फ अज्जु डावर पिता कन्हैया डावर (25 वर्ष), निवासी बड़दा पुनर्वास


5. गोलू बडवाया पिता किशोर (22 वर्ष), निवासी ऑवली पुनर्वास (खरीदार)


*जप्त सामग्री:*


*कुल 94 किलो 200 ग्राम तांबा एवं एल्यूमिनियम तार, कीमत लगभग 1,11,000/- रुपये*


चोरी में प्रयुक्त उपकरण: एक वायर कटर, एक प्लायर, एक पाना (कीमत 500/- रुपये)


*दो मोटरसाइकिलें:*


बजाज प्लेटीना (MP 46 MS 4296) – कीमत 55,000/- रुपये


हीरो एचएफ डीलक्स (MP 46 ZD 6669) – कीमत 50,000/- रुपये


अपराध विवरण अनुसार जप्ती:


1. अपराध क्रमांक 85/25 – 28 किलो एल्यूमिनियम तार, कीमत 32,000/- रुपये


2. अपराध क्रमांक 117/25 – 12.2 किलो कॉपर तार, कीमत 15,000/- रुपये


3. अपराध क्रमांक 137/25 – 54 किलो कॉपर तार, कीमत 64,000/- रुपये


*टीम की विशेष भूमिका:*


निरीक्षक नारायण रावल (थाना प्रभारी, अंजड़)


उप निरीक्षक: सुरेश मुवेल, राजेन्द्र सोलंकी, बी.एस. चौहान

सहायक उप निरीक्षक: दिलीप मुवेल

प्रधान आरक्षक: अजय यादव (प्रआर-90), सुरेश पाटीदार (प्रआर-72), रघुवीर खोड़े (प्रआर-671)

आरक्षक: अनिल करोलिया (670), बबन ठाकुर (618), पवन प्रजापत (561), महेन्द्र बघेल (570)

*सायबर सेल की सराहनीय भूमिका:*

प्रधान आरक्षक: योगेश पाटील (180)

आरक्षक: अरुण मुजाल्दा (122), अर्जुन नरगावे (01), मडिया डावर


अभियुक्तों को माननीय न्यायालय अंजड़ में प्रस्तुत किया गया है। थाना अंजड़ पुलिस की इस कार्यवाही से किसानों में राहत और विश्वास की भावना उत्पन्न हुई है।


बड़वानी अंजड़ से देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments