जनसुनवाई में कलेक्टर ने बालिका लक्ष्मी को स्पॉन्सरशिप योजना में तुरंत लाभ प्रदान किया जनसुनवाई में 48 अलग अलग मामलों में सुनवाई की गई
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 48 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। बालिका लक्ष्मी आयु 11 वर्ष 11 माह पिता स्व. ईश्वरलाल संरक्षक श्री मोहनलाल जी (दादाजी) निवासी आक्यापालरा पोस्ट लसुडिया राठौर तहसील मल्हारगढ जिला मंदसौर का जनसुनवाई में बालिका को सहायता दिलाने के लिए दिए गए आवेदन पर परिक्षण कर पात्र होने पर स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान किया गया। इस योजना के माध्यम से अब इनको प्रतिमाह 4 हजार रूपये का लाभ मिलेगा। उक्त राशि का उपयोग बालिका के पढाई, पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए किया जायेगा।
इसके साथ ही आवेदक कवंरलाल पिता शंकरलाल निवासी चावली तहसील मल्हारगढ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि प्राथमिक विद्यालय चावली की शासकिय जमीन पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मल्हारगढ तहसीलदार को जांच कर उचित कार्यवाही रकने के निर्देश दिये। आवेदक गोपाल गिर पिता रूघनाथ गिर निवासी धुंधड़का द्वारा मंदिर का पुजारी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने तहसीलदार धुंधड़का को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी के संबंध में, कृषि भूमि का पटृटा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, स्वत्तों के भुगतान, संबंल योजना, खाते में नाम सुधार, जमीन नामांतरण इत्यादि तरह तरह के आवेदन आए।
मंदसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट
0 Comments