संपूर्ण समाधान दिवस पर धरना देकर गोंड जाति प्रमाण पत्र के लिए उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। Strike on Sampoorna Samadhan Divas and handed over a leaflet to the Deputy District Magistrate for Gond caste certificate

 संपूर्ण समाधान दिवस पर धरना देकर गोंड जाति प्रमाण पत्र के लिए उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। 



बलिया मा.विशेष सचिव उ0प्र0 समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा- निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक अनिश्चितकालीन धरना 1 मार्च 2025 को 33वें दिन बलिया सदर तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर धरना देकर उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के हाथों में पत्रक सौंपा गया। छात्र नेता विक्रम गोंड ने कहा कि  अंग्रेजी सरकार में बलिया जिले में निवास करने वाली गोंड जाति की जनगणना ट्राइब में की गयी है! उस समय के थानों पर स्थित जन्म-मृत्यु रजिस्टर फौती में भी गोंड ही अंकित है! आजादी के पूर्व के भू- राजस्व अभिलेखों यथा 1290, 1324, 1345, 1356, 1359 फसली में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है इसके बावजूद भी गोंड का जाति प्रमाण पत्र लेखपाल व तहसीलदार द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है! उत्पीड़न चरम पर है! आगे कहा कि जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा! धरना के दौरान प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, संजय गोंड, धनंजय गोंड, रघुनाथ गोंड, सूचित गोंड, श्रीपति गोंड, सुरेश शाह, मनोज शाह, अशोक गोंड, सुमेर गोंड, शिवशंकर गोंड, विक्रम गोंड, अनुराज गोंड, मुकेश गोंड, विनोद गोंड, सुनील गोंड, रामव्रवेश गोंड, विश्वनाथ गोंड रहे। 



ब्यूरो रिपोर्ट बलिया 

Post a Comment

0 Comments