कलेक्टर, एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान 76 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। आवेदक आत्माराम के खेत के रास्ते से तुरंत अतिक्रमण हटवाया गया। The Collector, ADM heard the problems of 76 applicants during public hearing. Encroachment was immediately removed from the way of applicant Atmaram's farm.

 कलेक्टर, एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान 76 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। आवेदक आत्माराम के खेत के रास्ते से तुरंत अतिक्रमण हटवाया गया। 



मंदसौर 4 मार्च 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने 76 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक आत्माराम एवं इनके पुत्र जो निवासी अरनिया गुर्जर के रहने वाले है तथा इनका पुत्र कोटा में निवास करता करता है। इनके द्वारा जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया गया की, खेत के रास्ते पर गांव के लोगों के द्वारा दो-तीन वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। जिससे खेत पर आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। खेत के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे हम खेती अच्छे से कर सके तथा खेत पर आना जाना में रुकावट न हो। जिस पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने तुरंत आदेश जारी कर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देशित किया तथा तुरंत रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।




जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर ने सीतामऊ एसडीएम को निर्देश देकर ग्राम मानपुर में अतिक्रमण हटवाया। मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना अंतर्गत पात्र 6 भूमिहीन हितग्राहियों शांतिबाई पति मांगीलाल, ग्यारसीबाई पति रंजीत, निर्मलाबाई पति विनोद, सुशीला बाई पति सुजानमाल, शंकरलाल पिता मोहनलाल, शांतिबाई पति अमरचंद को ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम मानपुर में आबादी में व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध रोड़ी डालकर अतिक्रमण को हटवाया जाकर विधिवत निर्धारित मापदंड अनुसार 30×20 sqft भूमि नाप कर चतुर सीमा बताकर भूमि प्रदाय की गई। इसके साथ ही जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये।


मंदसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments