जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसंबर को। District level youth festival organized on 24th December

 जिला स्तरीय युवा उत्सव का  आयोजन 24 दिसंबर को

मन्दसौर जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, खेल और युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना मंदसौर द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2024 को कुशाभाउ ठाकरे सभाग्रह में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा, युवा उत्सव प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के युवा प्रतिभागिता कर पाएंगे, प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है, प्रतिभागिता हेतु पंजियन फार्म श्री अनिल कुमार आर्य एन.एस.एस. प्रभारी पी.जी. कालेज मंदसौर एवं खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर में दिनांक 23 दिसंबर 2024 के शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकेंगे। तत्पश्चात् किसी भी पंजीयन फार्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

 *जिला युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता , कविता लेखन, चित्रकला, विज्ञान मेला (एकल एवं समूह), मोबाइल फोटोग्राफी, लोक नृत्य (10 का समूह), कहानी* *लेखन, एवं समूह गायन विधाएँ रहेंगी।* समूह गायन विधा से सर्वोत्कृष्ठ दल का सीधा संभाग हेतु चयन किया जाएगा। इस हेतु आयोजन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा। 



मोबाइल फोटोग्राफी, साइंस मेला एकल एंव समूह,सांस्कृतिक नृत्य के अलावा सभी विधाओं हेतु पंच प्रण (1. विकसित भारत, 2. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, 3. विरासत पर गर्व, 4. एकता और एकजुटता, 5. नागरिकों का कर्तव्य) थीम रहेगी। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी अपनी सामग्री स्वयं लेकर आएंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार का पोशाक एवं अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा।

भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रथम ईनाम राशि 5000 द्वितीय 2500 तृतीय 1500 रहेगी, कविता लेखन चित्रकला एवं मोबाइल फोटोग्राफी हेतु प्रथम 2500 द्वितीय 1500 तृतीय 1000 रहेगा, साइंस मेला एकल हेतु प्रथम इनाम 3000 द्वितीय 2000 तृतीय 1500 एवं विज्ञान मेला समूह हेतु प्रथम इनाम 7000 द्वितीय 5000 तृतीय 3000 रहेगा, सामूहिक लोक नृत्य हेतु इनाम 7000 द्वितीय 5000 एवं तृतीय 3000 रहेगा, इनाम की राशि सभी विजेता प्रतिभागियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, कविता लेखन एवं समूह गायन हेतु नगद इनाम नहीं रहेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी सीधा संभाग स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिले से विज्ञान मेला समूह के विजेता शासन निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् ही आगे जा पाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, खेल और युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला मंदसौर द्वारा किया जावेगा।

अधिक जानकारी हेतु  श्री अनिल कुमार आर्य एन.एस.एस. प्रभारी पी.जी. कालेज मंदसौर मो. 9968908440 एवं मुकेश भटेवरा मो.9981795075 जिला एथलेटिक्स कोच, मन्दसौर से सम्पर्क करें।

मन्दसौर से जिला ब्यूरो अमन सिंह चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments