प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मुख्यमंत्री से मांग। कीPresident of Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti, Shivam Dwivedi, demanded from the Chief Minister to close liquor and meat shops near temples during Navratri.

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मुख्यमंत्री से मांग की



हरदोई । प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा नवदुर्गा नवरात्रि पर्व सनातन समाज का एक विशेष आस्था वाला पर्व है। नौ दिनों में धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के निकट किसी भी तरीके की कोई मांस मदिरा अंडा आदि की दुकान नहीं चलनी चाहिए, न ही खुले तौर पर मीट का आवागमन होना चाहिए। नवरात्रि में मांस की दुकानें खुलने से लोगों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है, ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांस की दुकानें और नॉनवेज परोस रहे रेस्टोरेंट्स संचालकों को प्रतिबंधित किया जाए। 

Post a Comment

0 Comments