प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के जन्मदिन पर देश की तमाम जानी-मानी शख्सियतों व शुभचिंतकों ने दी बधाई.Many well-known personalities and well-wishers of the country congratulated Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti President Shivam Dwivedi on his birthday.

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के जन्मदिन पर देश की तमाम जानी-मानी शख्सियतों व शुभचिंतकों ने दी बधाई


लखनऊ। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के जन्मदिन पर देश की तमाम जानी-मानी शख्सियतों व शुभचिंतकों ने बधाई संदेश भेजे है। अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री आचार्य सत्येंद्र दास महाराज जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा दीर्घायु हो, यशस्वी हो, ढेर सारी शुभकामनाएं मैं देता हूं आपके लिए। यह बहुत अच्छी बात है। जो आज आपका जन्मदिन है इस जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश से यादव महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा आदरणीय अध्यक्ष महोदय मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। राधे रानी की कृपा और महाकालेश्वर बाबा की कृपा सदा बनी रहे आप हमेशा खूब उन्नति करें प्रगति करे और आगे बढ़े स्वस्थ रहें मस्त रहें और परिवार और समाज का नाम इसी तरह रोशन करते रहे। साथ ही अध्यक्ष जी के भाई सुमित द्विवेदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे बड़े भाई जी को मेरी तरफ से जन्मदिन की लख-लख बधाई। बड़े भाई हमेशा मदद के लिए हाथ बढ़ाते है। समाजसेवी के रूप में जनता में अपने नाम की बड़ी पहचान बना रखी है। शुभचिंतकों को उनके नाम पर विश्वास है। और सबको साथ लेकर चल रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments