11 दिन की तपस्या पूर्ण 11 days of penance completed

 11 दिन की तपस्या पूर्ण

खेतिया:- जैन स्थानक भवन में आचार्य श्री रामेश की सुशिस्या  पूज्य  सयंतिश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 चातुर्मास हेतु विराजित है, रोज जिनवाणी के माध्यम से उद्बोधन हो रहा है अनेक भाई बहन प्रवचन का लाभ ले रहे हैं! सतियाजी की प्रेरणा से  नन्ही सी बालिका 13 साल की उम्र कु.वेदीका मनोजकुमार जैन ने 11 उपवास  आज किया आप पिछले 11 दिनों से गरम जल पीकर ही उपवास कर रह रही थी, जैन स्थानक में सौ. सपनाजी नितिन जैन के 31, शोभाजी संतोसजी कोठारी 24, कोमलजी भूषण जी बरडिया28,

खुशीजी रूपेशजी चोरड़िया 19, प्रीती प्रकाशजी संचेती15, कु.सोनम ओस्तवाल 12, कु.गीता संचेती के 12 उपवास चल रहे हैं, साथ ही अरिहंत लुणावत 8, मनोजकुमार बोहरा 11 , ज्योती बरडिया 11,भारती लुणावत 9, रोशनी पवार के 9 तपस्या पूर्ण हो चुकी है,,जैन श्री संघ द्वारा एवं इंदरचंद्जी बरडिया की और से बहुमान किया जाएंगा,,, उपरोक्त जानकारी संघ के मंत्री मनोज कुमार जैन द्वारा दी गई

 खेतिया से शंकर सिरसाठ की रिपोर्ट




Post a Comment

0 Comments