प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान, झंडा लगाने की अपील की। President of Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti, Shivam Dwivedi, appealed for 'Tricolor' campaign in every house, to plant the flag.

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान, झंडा लगाने की अपील की


हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान, झंडा लगाने की अपील की। सभी लोग आज से लेकर 15 अगस्त तक के बीच अपने अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' मुहिम को मजबूत बनाएं। श्री द्विवेदी ने कहा इस अभियान का मकसद हर भारतीय को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके सभी लोगों देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पैदा करना है। देश के गौरव और सम्मान के लिए फहराए तिरंगा। कोई घर खाली न रह जाए। हर घर तिरंगा फहराएं।




Post a Comment

0 Comments