पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त रखने हेतु आगामी दिनों में भी जारी रहेगा "ऑपरेशन पवित्र"Superintendent of Police, Barwani, Mr. Puneet Gehlod said that "Operation Pavitra" will continue in the coming days to maintain law and order in the district and keep the general public free from fear of criminals.

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त रखने हेतु आगामी दिनों में भी जारी रहेगा "ऑपरेशन पवित्र"


थाना राजपुर पुलिस ने ‘’आपरेशन पवित्र”  के तहत बस स्टेण्ड राजपुर पर विगत दिनों दो पक्षों  में विवाद होने पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनो पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दोनो पक्षों के कुल 21 अनावेदकों के विरुद्ध प्रत्येक अनावेदक का 02 लाख रुपये (कुल 21 अनावेदकों के विरुद्ध कुल 42 लाख रुपये) का फाइनल बाऊण्ड ओवर कराया गया।


*पुनः विवाद कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करते ही होगी त्वरित 122 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही , या तो जमा करने होंगे 2 लाख रुपये अथवा जाना होगा जेल*


✓बड़वानी पुलिस द्वारा जारी "ऑपरेशन पवित्र" के तहत हुई प्रभावी कार्यवाही 



✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है "ऑपरेशन पवित्र"


✓आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से CrPC के प्रावधानों के तहत किया जा रहा है बाउंड ओव्हर


✓बाउंड ओव्हर अवधि में पुनः शांति भंग करने पर धारा 122 CrPC के तहत की जा रही है प्रभावी कार्रवाई                विवरण

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में राजपुर थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया द्वारा कस्बा राजपुर में अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवत्ति के लोगो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है।


दिनांकः- 16.05.2024 को बस स्टेण्ड राजपुर पर बर्मन बस खड़ी करने के संबंध में राणा परिवार पक्ष एवं बर्मन बस परिवार के दोनो पक्षों में लड़ाई झगड़ा, मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने से दोनो पक्षों के विरुद्ध अपराध क्र. 253/24 में 15 आरोपीयों व अपराध क्र. 254/24 में 06 आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।


कस्बा राजपुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु *एक पक्ष* के 1. मुकेश पिता छगनलाल बर्मन उम्र 55 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर, 2. राजेन्द्र उर्फ राजु पिता छगनलाल बर्मन उम्र 50 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर, 3. सुदीप पिता महेश बर्मन उम्र 33 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर , 4. कपिल पिता मुकेश बर्मन उम्र 26 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर , 5. कान्हा पिता किशोर इंगले गवली उम्र 25 साल निवासी जबरन कालोनी पलसुद रोड राजपुर, 6. राजा पिता मुकेश बर्मन उम्र 29 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर, 7.नीरज पिता जितेन्द्र बर्मन उम्र 25 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर, 8.रितिक पिता मुकेश बर्मन उम्र 23 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर, 9. श्याम पिता मिश्रीलाल यादव उम्र 29 साल निवासी पलसुद रोड राजपुर , 10 संटू उर्फ संतोष पिता सीताराम गवली यादव उम्र 28 साल नि. गवली मोहल्ला पलसुद रोड राजपुर, 11. विकास पिता जगदीश गवली यादव उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 पलसुद रोड राजपुर, 12.सुरज पिता राजेन्द्र बर्मन उम्र 25 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोज राजपुर, 13. आकाश पिता महेश बर्मन उम्र 30 साल निवासी भेटला मोहल्ला बडवानी रोड राजपुर ,  14. राहुल पिता मांगीलाल पटेल उम्र 27 साल निवासी सरकारी कुए के सामने राजपुर 15. अरुण पिता सुरेश पंवार उम्र 30 साल निवासी बडवानी रोड राजपुर 


*दुसरे पक्ष* के 1. चंडीकाप्रतापसिंह पिता जयविजेन्द्रसिंह राणावत, 2. दुर्गेशप्रतापसिंह पिता जयविजेन्द्रसिंह राणावत, 3. कर्णवीरसिंह पिता वीरसमशेरसिंह राणावत, 4. हनी उर्फ मृत्युंजयप्रतापसिंह पिता चंणिडाकाप्रतापसिंह राणावत, 5. बटु उर्फ वीरसमशेरसिंह पिता जयविजेन्द्रसिंह राणावत, 6. शोर्यसिंह पिता दुर्गेशप्रतापसिंह राणावत सभी निवासी राणा मार्केट राजपुर सभी कुल 21 आरोपीगणों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 107, 116(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर इस्तगासें तहसील न्यायालय राजपुर के समक्ष पेश कर प्रत्येक अनावेदगणों को *दो – दो* लाख रुपये से दिनांक 20.05.2024 से छः – छः माह के लिये बाऊण्ड ओवर करवाया गया । अगर उक्त आरोपीगणों द्वारा बाऊण्ड ओवर अवधी के बीच में पुनः लड़ाई झगड़ा किया गया तो संबंधित आरोपी के विरुद्ध धारा 122 जाफौ की कार्यवाही कर बाऊण्ड ओवर के दो लाख रुपये की राशी जप्त कराने हेतु इस्तगासा श्रीमान एसडीएम न्यायालय राजपुर के समक्ष पेश किया गया जिस पर एसडीएम कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर उक्त अनावेदकों को कुल 42 लाख की राशि से बॉण्ड भरवाया गया है । बॉण्ड अवधि में पुनः अपराध करने पर अनावेदक को बाऊण्ड ओवर राशी दो लाख रुपये जमा करना होगी अन्यथा उसे जेल वारंट बनाकर जेल भेजा जावेगा।


*यहां यह उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक का तक कुल 176 लोगों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्रवाही कर 14,29000/- राशि की जा चुकी है वसूल एवं 08 बदमाशों को भेजा जा चुका है जेल*


ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया



Post a Comment

0 Comments