सेंधवा ग्रामीण पुलिस की गोवंश के अवैध परिवहन में संलिप्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। Sendhwa Rural Police takes preventive action against the accused involved in illegal transportation of cattle.

सेंधवा ग्रामीण पुलिस की गोवंश के अवैध परिवहन में संलिप्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
 

*घटना का संक्षीप्त विवरण*- 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध गौवंश की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण ने गौवंश के अवैध परिवहन में संलिप्त आरोपियों को जिनके पूर्व में म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध है उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बाउण्ड ओव्हर करवाया गया ।  इसके अंतर्गत 1. आरिफ पिता सिकंदर मंसूरी ग्राम जोगवाड़ा, 2. गौतम पिता खुमसिंग मोर्य निवासी मोहाला, 3. टेपा पिता रेमा निवासी बख्तरिया को बाउण्ड ओव्हर करवाया गया जिन्हें 50-50हज़ार रुपये की राशि से बाउण्ड ओव्हर किया गया ।गोवंश के अवैध परिवहन (तस्करी)पर सेंधवा ग्रामीण पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया



Post a Comment

0 Comments