किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर कुख्यात बदमाश थाना अंजड़ पुलिस की गिरफ्त में। The notorious criminal who stole water motor from farmers' fields is in the custody of Anjad police station.

किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर कुख्यात बदमाश थाना अंजड़ पुलिस की गिरफ्त में

अपराध क्रमांक- 1. 23/2024 धारा 379, 411 भादवि, 

       2. 120/2024 धारा 379, 411 भादवि, 

  3. 155/2024 धारा 379 , 411 भादवि




*नाम आरोपीः*-

आमनिया पिता सिकदार भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिपीपुरा थाना बरूड़ जिला खरगोन

          थाना अंजड़ पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1. 23/24, 2.120/24,  3. 155/24 धारा 379, 411 भादवि में आरोपी गिलदार पिता फुलसिंह मेहता उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुकडा बैडा थाना नागलवाडी को दिनांक 22.03.2024 को गिरफ्तार किया गया था, आरोपी की निशादेही से तीनों अपराधों का मश्रुका पानी की विद्युत मोटरों के कापर वायर 01 क्वींटल किमती 1,15,000/- रुपये किमत का खरीददार आरोपी लालू उर्फ अजय पिता दिनेश जायसवाल निवासी नागलवाडी से बरामद किया गया । आरोपी गिलदार के साथ मिलकर चोरी करने वाले आरोपी आमनिया पिता सिकदार भील निवासी छिपीपुरा थाना उन जिला खरगोन का फरार हो कर गुजरात मोरवी भाग गया था । जिस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बडवानी के पत्र क्रमांक/पुअ/बड़/डीसीबी/28/2024 दिनांक 07.05.2024, पत्र क्रमांक/पुअ/बड़/ डीसीबी/29/ 2024 दिनांक 07.05.2024, पत्र क्रमांक/पुअ/बड़/ डीसीबी/30/2024 दिनांक 07.05.2024 के माध्यम से फरार आरोपी अमनिया पिता सिकदार भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिपीपुरा थाना बरूड़ जिला खरगोन को गिरफ्तारी हेतु तीनों अपराधों में पृथक-पृथक 2000-2000 रूपये की ईनाम उदघोषणा की गई थी । आरोपी की तलाश करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार व श्रीमान एसडीओपी महोदय बड़वानी अनुभाग बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के  मार्गदर्शन मे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना अंजड मे थाना प्रभारी निरीक्षक गिरवसिंह जलोदिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित गई की जिसमे उक्त टीम द्वारा दिनांक 09.06.2024 को थाना अंजड़ के अपराधों में घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी अमनिया पिता सिकदार भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिपीपुरा थाना बरूड़ जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से चोरी किया मश्रुका विद्युत मोटरों का 25 किलो तांबा तार किमती करीब 25000/-  तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाईकल टीव्हीएस बीना नंबर किमती 30000/- की जप्त की गयी । इस प्रकार उक्त प्रकरणों में आरोपीयान गिलदार पिता फुलसिंह मेहता उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुकडा बैडा थाना नागलवाडी , लालू उर्फ अजय पिता दिनेश जायसवाल निवासी नागलवाडी और अमनिया पिता सिकदार भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिपीपुरा थाना बरूड़ जिला खरगोन से विद्युत मोटरों के कापर वायर 01 क्वींटल 25 किलो किमती 140000/- रुपये तथा मोटरसाईकल किमती 30000/- कुल मश्रुका 170000/- रुपये की कीमत का जप्त किया गया । आरोपी से अन्य प्रकरणों मे पुछताछ की जा रही है । 



*विशेष भूमिकाः*- 

1. निरीक्षक गिरवरिंह जलोदिया थाना प्रभारी अंजड 

2. उनि राजेन्द्र सोलंकी

3. प्र.आर.90 अजय यादव 

4. प्र.आर.299 प्रकाश पाटीदार 

5. प्र.आर. 406 रविन्द्र चौहान

6. प्र.आर. 180 योगेश पाटील ( सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा हैl

ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया



Post a Comment

0 Comments