लोकसभा चुनाव 2024 पश्चात मतगणना करने वाले प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना, मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया कर्मी एवं अन्य के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था। Roads/parking arrangements for the officers/employees in-charge of vote counting, counting agents, media personnel and others after the Lok Sabha elections 2024.  

 लोकसभा चुनाव 2024 पश्चात मतगणना करने वाले प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना, मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया कर्मी एवं अन्य के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था।
 

बड़वानी लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार लोकसभा चुनाव 2024 पश्चात मतगणना दिनांक 04/06/2024 को  जिला बड़वानी के एकलव्य स्कूल में होना है। मतगणना करने आने वाले प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना, मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया कर्मी एवं अन्य के लिए सुविधा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा उचित मार्ग निर्धारित किए गए हैं जो निम्नानुसार है :--


1. विधानसभा बड़वानी ओर सेंधवा के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना, मतगणना अभिकर्ता (एजेंट) एवं अन्य  के वाहनों के लिए ओलंपिक चौराहे से कलेक्टर ऑफिस वाले मार्ग से होते हुए केंद्रीय विद्यालय के सामने की ओर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिनकी एंट्री गेट नं० 2- केंद्रिय विधालय के पास से होगी।


2. इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पानसेमल ओर राजपुर  के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना, मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया कर्मी एवं अन्य के वाहनों के लिए ओलंपिक चौराहे से होते हुए अंजड़ नाका से वैष्णो देवी मार्ग होते हुए बीएसएनएल टावर के पीछे वाले मैदान में पार्किंग व्यवस्था रखी गई है जिनकी एंट्री गेट नं० 1- एकलव्य आवासीय छात्रावास के सामने ग्राउंड से होगी। 

 

3. मतदान ड्यूटी के लिए आने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के दो पहिया वाहनों के लिए केंद्रीय विद्यालय में  पार्किंग व्यवस्था की गई है । 



*नोट :--* *मतगणना स्थल के दोनों ओर 200 मीटर के क्षेत्र में नो व्हीकल जोन रहेगा, यह जोन वैष्णो देवी मंदिर से शुरू होकर केंद्रीय विद्यालय तक रहेगा। अतः अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।*


बड़वानी पुलिस की ओर विशेष आग्रह है कि कृपया दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा अनुसार निर्धारित मार्ग से अपना वाहन लाये एवं पुलिस का सहयोग करें।

बडवानी से ब्यूरो संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments