न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने मां नर्मदा की साफ-सफाई की।
बड़वानी राजघाट पर न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने मां नर्मदा की साफ-सफाई की । शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी की ओर से नर्मदा नदी राजघाट पर विशेष नर्मदा नदी स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव , श्री मानवेंद्र पंवार Adj/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती पूजा विजयवर्गी जैन , श्री पुरुषोत्तम मुकाती अध्यक्ष अभिभाषक संघ बड़वानी, श्री हेमेंद्र कुमरावत चीफ (LADCS) एवं डिप्टी ,असिस्टेंट एवं अन्य वरिष्ठ अभिभाषक ,पैरा लीगल वालंटियर , नगर पालिका परिषद बड़वानी के कर्मचारी उपस्थित रहे। नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली। स्वच्छता के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के लिए स्वयं उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई का कार्य कर लोगों को प्रेरित किया। राजघाट स्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया कि भविष्य में वह नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का हरसंभव प्रयास करें एवं अन्य लोगों को भी इस प्रेरित करें। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वो नर्मदा की निर्मल धारा को प्रदूषित नहीं करेंगे, अपने हरसंभव प्रयत्न करेंगे कि नर्मदा की धारा को स्वच्छ रखें। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वो कूड़ा- कचरा गंदगी नर्मदा नदी में प्रवाहित नहीं करेंगे और नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। वहां पर दुकानदारों को समझाया गया तथा जागरूक किया गया कि वो दुकान में कूड़ा दान रखें सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर कूड़ादानों में डाले। उन्हें यह भी समझाया गया कि वो दुकान पर आने वाले को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें तथा दुकान के सामने तथा आस-पास गंदगी नहीं होने दें। मूलरूप से स्वच्छता को अपनाने के लिए व्यवहार परिवर्तन पर अत्यधिक ध्यान दिया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का यह अनूठा स्वच्छता जागरूकता अभियान अपने आप में सकारात्मक प्रयास है। यह कार्यक्रम मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में माननीय श्री आनंद कुमार तिवारी साहब के निर्देशों के अनुक्रम में किया गया है।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments