जघन्य एंव सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण योजना बनाकर लूटने वाले आरोपीगण को 07-07 वर्ष का कारावास।
बड़वानी 05 मार्च 2024/ प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद मरकाम बड़वानी द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 157/2021 के पारित अपने फैसले में आरोपीगण मिथुन उर्फ भय्यू पिता सुभाष निवासी ग्राम रणगांव तलाईपुरा दवाना को, सोनू उर्फ लखन पिता शंकर निवासी हनुमान मंदिर के पास धनगर धर्मशाला अंजड, शेखर पिता कमल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड जिला बड़वानी को धारा 392,34 भादवि में 07-07 वर्ष का कारावास एवं 1000-1000 रूपये के जुर्माने, कृष्णा उर्फ राधे उर्फ जीजा पिता तेजा निवासी फुटा तालाब अंजड को धारा 392,34 एवं 25(1-ए) में 07 वर्ष का कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी े विशेष लोक अभियोजक अधिकारी जिला बड़वानी श्री एस.एस. अजनार द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा बताया गया कि घटना 30 जून 2021 बुधवार को फरियादी प्रफुल पिता अंबाराम सुबह करीब 6 बजे शिक्षक नगर अंजड स्थित अपने रूम से कंपनी द्वारा दी गई मोटर सायकल से कलेक्शन के लिये ब्रांच ऑफिस अक्षर धाम कालोनी अंजड पहुंचा वहां से कलेक्शन संबधी डेटा कंपनी के टेब जो सेमसंग कंपनी का था वहां पर फरियादी चार महिलाओं के ग्रुप से किश्त की राशि/रुपयोे अलग-अलग कलेक्ट की बाद ग्राम दवाना सेंटर पहुंचकर 12 ग्रुप से किश्त राशि का कलेक्शन किया।
अंतिम कलेक्शन हेतु फरियादी ग्राम ब्राम्हणगांव नर्मदा नदी किनारे घाट व आंगनवाडी पर गया जहां वह 09 ग्रुप से भी किश्त राशि कलेक्ट की। उक्त संपूर्ण राशि को फरियादी ने अपने काले बेग मे रखा था व राशि इकट्टा करने का संपूर्ण ब्यौरा कंपनी द्वारा दिये गये टेब मे इंट्री किया था। बेग को मोटर सायकल की पेट्रोल टंकी पर रखकर फरियादी वापस दवाना तरफ आ रहा था तभी रास्ते मे नीम के पेड के पास अभियुक्तगण शेखर और कृष्णा जो काले रंग की बिना नंबर की मोटर सायकल पर बैठकर आये और पीछे बैठे ने कृष्णा ने फरियादी की मोटर सायकल पर लात मारकर फरियादी को गिरा दिया। मोटर सायकल गिरने से फरियादी का संतुलन बिगड गया और हेंडल पर टंगा फरियादी के हेलमेट का कांच टुट गया।
मोटर सायकल चालक मोटर सायकल पर ही बैठा था। पीछे बैठा कृष्णा मोटर सायकल से उतर कर फरियादी तरफ आया और उसे पिस्तौल दिखाकर उससे उसका काला बैग जिसमे लगभग 01 लाख रुपये, टेब, स्केनर, डायरी रखी थी लूट लिये पिस्तौल देखकर फरियादी बहुत ज्यादा डर गया था तभी वहां से वह दोनो मोटर सायकल से भाग गये। फरियादी के साथ लुट करने के बाद वह दोनो लडके बहुत तेजी से मोटर सायकल से दवाना तरफ भाग गये। फिर फरियादी ने ब्रांच मैनेजर जितेन्द्र फरखडे को फोनकर पुरी बात बताई। और 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाने पर दर्ज करवायी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ की उक्त लूट में अन्य दो आरोपी लखन और मिथुन भी शामिल थे मिथुन ने फरियादी की रैकी की थी और चारो अभियुक्तगण ने मिलकरी फरियादी को लूटने की योजना लूट से 15 दिन पहले बनाई थी । प्रकरण में अभियुक्तगण से प्रकरण में प्रयुक्त कटटा, मोटरसाइकिल व अन्य सामाग्री जप्त की गयी । विवेचना पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण को जघन्य एंव सनसनीखेज प्रकरण के तौर पर चिन्हित किया गया था प्रकरण की लगातार मानिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही थी। प्रकरण में विवेचना निरीक्षक सोनू सिटोले द्वारा की गई।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments