थाना वरला पुलिस द्वारा अंधे कत्ल के आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर भेजा जेल। Varla police station traced the accused of blind murder, arrested them and sent them to jail.

थाना वरला पुलिस द्वारा अंधे कत्ल के आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर भेजा जेल।  



हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित साक्ष्य मिटाने वाले 03 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 *अपराध कमांक* - 07/2024 धारा 302, 201, 34 भादवि

*नाम आरोपी :-* 

1- काशीराम पिता वांगरिया बारेला उम्र 60 वर्ष निवासी रातडिया फल्या ग्राम पनाली, 

2- दिनेश पिता काशीराम बारेला उम्र 28 निवासी रातडिया फल्या ग्राम पनाली,

3- अम्बाराम पिता काशीराम बारेला उम्र 35 निवासी रातडिया फल्या ग्राम पनाली,

4- तानसिह पिता तुकाराम बारेला उम्र 23 निवासी पटेल फल्या ग्राम पनाली

*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 08/01/2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक चतरसिग पिता रुपसिग बारेला उम्र 65 वर्ष निवासी पनाली का खून से लथपथ शव ग्राम पनाली में बावडी नाले के पास खेत जंगल में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना वरला पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भौतिक साक्ष्य एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा शव परक्षिण रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतक चतरसिग की हत्या करना पाया जाने से अपराध कमांक 07/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


         प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अंधेकत्ल के आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला श्री दिनेश सिह कुशवाह के नेतृत्व में थाने की टीम गठित की गई। टीम द्वारा ग्रामीणों, साक्षियों एवं मुखबिरों से सूचनाओं का संकलन कर संदिग्ध व्यक्ति काशीराम पिता वांगरिया उम्र 60 वर्ष निवासी पनाली से मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर संदिग्ध द्वारा बताया गया कि दिनांक 06/01/2024 शनिवार को मृतक चतरसिग पिता रुपसिग निवासी पनाली ने


उसे गाली दी जिससे गुस्से में आकर उसने पत्थर से मृतक के चेहरे व सिर पर वार कर उसकी हत्या कर शव एवं घटना में प्रयुक्त पत्थर झाड़ियों में फेक दिया तथा आरोपी काशीराम के लड़के दिनेश, अम्बाराम एवं तानसिह पिता तुकाराम ने मिलकर साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतक के शव को उठाकर घटना स्थल से अन्य जगह पर ले जाकर इस प्रकार रख दिया ताकि किसी को देखने पर कोई शंका न हो एवं असल हत्या की घटना पता नही चलेl  देखने वालों एवं पुलिस को ऐसा लगे की मृतक की स्वयं के गिरने से मृत्यु हुई हैं। बाद आरोपी काशीराम से घटना में प्रयुक्त पत्थर व आरोपी के घटना के समय पहने कपडे जिन पर मृतक का खून लगा है जप्त कर एवं साक्ष्य संकलन कर गठित टीम द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। *विशेष भूमिका:-* 

थाना प्रभारी वरला, निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रमेशचंद्र चौहान, सउनि, मेहताबसिह चौहान, का.वा.सउनि. मनीष सोलंकी, आरक्षक 604 नवीन मेहता, आरक्षक 633 राहुल पाटीदार, आरक्षक 631 धर्मेन्द्र वर्मा, आरक्षक 655 आत्माराम निगोले, आरक्षक 607 अरविंद पाटीदार की विशेष भूमिका रही।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments