न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजड में जप्त दो पहिया वाहन हेतु उद्घोषणा का हुआ प्रकाशन। Publication of proclamation for seized two wheeler in Judicial Magistrate Anjad.

 न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजड में जप्त दो पहिया वाहन हेतु उद्घोषणा का हुआ प्रकाशन। 


बड़वानी 27 जून 2023/प्रभारी अधिकारी मालखाना अनुभाग व न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजड से प्राप्त जानकारी अनुसार आपराधिक प्रकरणो में जप्त वाहनो को निलाम किया जाना है। यदि कोई व्यक्ति वाहनो पर दावा रखता हो तो वह 20 फरवरी तक अपना दावा न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। 



न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजड में 10 मोटर सायकिल के संबंध में उद्घोषणा का प्रकाशन किया जा रहा है। प्रकाशन के 30 दिवस के अंदर 10 फरवरी तक वाहन मालिक अपने हक के संबंध में मूल दस्तावेजों के प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत करे। नियत तिथि तक उपस्थित न होने पर उक्त अवधि पश्चात् निलामी की कार्यवाही की जावेगी। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments