बडवानी पुलिस ने किया वाहन चोरी का किया खुलाशा, 02, दो पहिया वाहन व एक सायकल जप्त कर बाल अपचारी को भेजा बाल सुधार गृह। Barwani police exposed vehicle theft, seized 02 two wheelers and one cycle and sent the child abuser to juvenile home.

 बडवानी पुलिस ने किया वाहन चोरी का किया खुलाशा, 02, दो पहिया वाहन व एक सायकल जप्त कर बाल अपचारी को भेजा बाल सुधार गृह। 

1 अपराध क्रमांक 40/2024                                                             धाराः- 379 भादवि 

2 अपराध  क्रमांक 41/2024                                                            धारा – 379 भादवि

3 अपराध क्रमांक 32/2024                                                             धारा – 379 भादवि 


*कुल जप्ती मश्रुका/किमतः*- 

1. स्कुटी क्रमांक MP46MH6975 किमती 50,000/- रुपये 2. स्पेन्डर मोटर सायकलक्रमांक MP46MP2823 किमती  70,000/- रूपये, 3. एक स्पोर्ट सायकल किमती

4500/- रुपये कुल मश्रुका 1,24,500/- रुपये

*आरोपी का नामः*-

1 बाल अपराची 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- 

दिनांक 17.01.2024 को पुलिस थाना बडवानी पर बडवानी निवासी अनुष पिता संतोष गुप्ता ने सूचना दिया कल दिनाँक 16.01.2024 के रात्रि 09.00 बजे करीबन मेरी स्कुटी क्र. MP 46MH 6975 को घर के सामने खड़ी कर खाना खाकर बाहर आया देखा तो एक लड़के जैसा मेरी स्कुटी डारेक्ट कर स्टार्ट कर लेकर भागने लगा मैने पीछा किया तो पकड़ मे नही आया मेरी स्कुटी चुराकर ले गया जिसकी तलाश करते लोकेश धनगर चाय दुकान वाले ने बताया कि तेरी स्कुटी को शिवा पिता डोंगरसिंह निवासी वैष्णदेवी मंदिर के पास बड़वानी को लेकर जाते देखा था । रिपोर्ट पर अपराध क्र 40/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 17.01.2024 को राजेन्द्र पिता फत्तुसिंह चौहान निवासी बडवानी ने सुचना दिया की मैरी स्पेन्डर मोटर सायकल क्रमांक MP46MP2823 को रात्री 08.00 बजे कोई चोर सिर्वी मोहल्ला मेरे घर के बाहर से चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 41/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 15.01.2024 को सुचनाकर्ता राहुल  पिता जगदिश नेगी निवासी बडवानी ने रिपोर्ट किया की उसके घर के बाहर बनी पार्किंग में रखी सायकल कोई चोर चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में  लिया गया । 



*मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा:*-- कस्बा बडवानी में बढ़ती  हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई एवं थाना प्रभारी बडवानी को चोरी गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । बडवानी पुलिस टीम ने अपराध क्रमांक 40/24 के ज्ञात बाल अपचारी की तलाश करते बाल अपचारी को पोस्ट मार्टम रुम बडवानी के सामने से अभिरक्षा में लेकर बालक से सघन पुछताछ करते बालक के व्दारा अपराध स्वीकार किया गया व अन्य अपराधों में पुछताछ करते बालक व्दारा एक स्पेन्डर मोटर सायकल व एक स्पोर्ट सायकल चोरी करना स्वीकार किया । बालक की निशादेही पर उक्त चोरी गये मश्रुके को जप्त कर बालक को किशोर न्याय कोर्ट बडवानी के समक्ष प्रस्तुत करने पर बालक  के विरूध्द  पुर्व का अपराधिक रिकार्ड देखते हुए न्यायालय ने बालक को बाल सुधार गृह भेजा  ।  

*विशेष भूमिकाः*- थाना प्रभारी बड़वानी, निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह,प्रआर 116 अजमेरसिंह रावत, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, आर 09 सरदार, आर 168 राजवीर, मआर 599 लक्ष्मी का योगदान सराहनीय रहा है ।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments