थाना सेंधवा शहर पुलिस ने अमानत में खयानत कर ले गये ट्रक को एक दिन में धुलिया महाराष्ट्र से किया जप्त। Police station Sendhwa city seized the truck which had been taken out of trust in one day from Dhulia, Maharashtra.

थाना सेंधवा शहर पुलिस ने अमानत में खयानत कर ले गये ट्रक को एक दिन में धुलिया महाराष्ट्र से किया जप्त। 


थानाः-   सेंधवा शहर                                                                            जिलाः- बड़वानी ।


अपराध क्रमांकः- 17/2024                                                        धाराः- 406, 506 भादवि


*नाम आरोपीः*- 

 1. अलाउद्दीन पिता हुसैन मंसुरी निवासी मेकेनिक नगर सेंधवा


*जप्त मश्रुका*:-   

14 टायर का ट्रक क्रमांक MH18BG3669 ट्रक किमती करीबन 22 लाख रुपये ।


*विवरण*


दिनांक 12.01.2024 को फरियादी फिरोज पिता यासीन खान निवासी मोतीबाग सेंधवा ने थाना सेंधवा शहर पर आकर सूचना किया कि उनका 14 टायर का ट्रक क्रमांक MH18BG3669 वर्ष 2018 में हिन्दुजा फायसेंस कंपनी से फायनेंस कराकर खरीदा था । दिनांक 21.06.2023 को फरियादी फिरोज ने अलाउद्दीन पिता हुसैन मंसुरी निवासी मेकेनिक नगर सेंधवा को उक्त ट्रक को 05 लाख रुपये नगद देने व बचा हुआ फायनेंस के रुपये भरने में ट्रक का सौदा किया था । परन्तु अलाउद्दीन द्वारा कहा गया कि NOC देने बाद वह 5 लाख रुपये देगा । फरियादी फिरोज द्वारा NOC देने के बाद भी 5 लाख रुपये नहीं दिये और फरियादी का उक्त ट्रक को अमानत में खयानत कर ले गया । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 17/2024 धारा 406,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।




            थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक सौरभ बाथम ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर की एक पुलिस टीम गठित कर ट्रक क्रमांक MH18BG3669 एवं आरोपी अलाउद्दीन मंसुरी की तलाश प्रारम्भ की गई ।


दिनांक 14.01.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हई कि पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा ट्रक क्रमांक MH18BG3669 धुलिया में एक ढाबे पर खड़ा हैं, मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम को धुलिया, महाराष्ट्र रवाना किया गया जो धुलिया के एक ढाबे पर उक्त ट्रक खड़ा होना पाया गया जिससे संबंध में ढाबा संचालक से पूछताछ करने पर ट्रक को एक व्यक्ति द्वारा 2 – 4 दिन के लिये खड़ा रखने व बदले में किराया देने का कहकर खड़ा कर चला गया जो वापस नहीं आना बताया । उक्त ट्रक की पुलिस टीम द्वारा तस्दीक करने पर उक्त ट्रक फरियादी फिरोज का होना पाया जाने से ट्रक को जप्त किया गया । आरोपी अलाउद्दीन की तलाश जारी हैं जिसे जल्दी ही थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा पकड़ा जायेगा ।




*टीम मे शामीलः*- 

थाना प्रभारी सेंधवा शहर,निरीक्षक सौरभ बाथम, सउनि लोकेश पाटील, सउनि संजय कुमरावत, सउनि सतीश पवार, आर. 639 विनोद पाटीदार एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments