जिले के 17 पुलिस थानो का हुआ परिसिमन Delimitation of 17 police stations of the district

 जिले के 17 पुलिस थानो का हुआ परिसिमन 


बड़वानी 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के परिपत्र अनुसार जिले के 17 पुलिस थानो के गांवो को लोक सुविधा की दृष्टि से अन्य थाना/चौकियों में पुनर्निधारित किया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के राजपत्र में भी 19 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया गया है। 



इन थानो का हुआ पुर्ननिर्धारण

इस दौरान ग्राम कंजाकुआ मरदई,काजलमाता,गोलबावड़ी,बोरचापड़ा पूर्व मे थाना निवाली में सम्मिलित था, अब थाना सिलावद मे पुर्ननिर्धारण, ग्राम मणीमाता वेदपुरी भंडारदा तथा जाड़ाखाउ पूर्व मे थाना पलसूद मे सम्मिलित था, अब थाना सिलावद में पुर्ननिर्धारण, ग्राम थिगली, कुसमी, जामपाटी पूर्व मे थाना नागलवाड़ी मे सम्मिलित था, अब थाना सेंधवा ग्रामीण मे पुनिर्धारण ग्राम अजगरिया, चिलारिया व पलासपानी चाचरिया चौकी में सम्मिलित था, अब थाना वरला में पुर्ननिर्धारण ग्राम दहीमाता पूर्व मे नागलवाड़ी थाने में सम्मिलित था, अब थाना जुलवानिया में पुर्ननिर्धारण, ग्राम खजूरी पूर्व में थाना ठीकरी में सम्मिलित था, अब थाना जुलवानिया में पुर्ननिर्धारण, ग्राम बांदरकच्छ पूर्व मे थाना राजपुर में सम्मिलित था, अब थाना ठिकरी में पुर्ननिर्धारण किया गया है।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments