सीएम राईज स्कूल पाटी में 25 जनवरी को लगेगा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य मेला।Free Senior Health Fair will be held on January 25 at CM Rise School Pati.

 सीएम राईज स्कूल पाटी में 25 जनवरी को लगेगा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य मेला। 

कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश 


बड़वानी 20 जनवरी 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बड़वानी जिले के विकासखण्ड पाटी के सीएम राईज स्कूल में 25 जनवरी को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे व सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले ग्रामीणो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये पर्याप्त वालेंटियरो की ड्यूटी लगाई जाये । जिससे आने वाले ग्रामीणो को उचित जानकारी मिल सके और वे यथास्थान पर पहुंचकर अपना इलाज करवा सके । 








लगने वाले शिविर की सूचना के लिये प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला घर-घर पहुंचकर ग्रामीणो को निःशुल्क लगने वाले स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दे। जिससे वे शिविर में आने वाले डाक्टरो से परामर्श लेकर इलाज करवा सके । पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के आसपास साफ-सफाई करवाकर जेसीबी के माध्यम से समतल करवाई जाये। जिससे आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।

इस दौरान उनके साथ जिला ंपचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश कुमार गोमे, बड़वानी एसडीएम श्री शक्तिसिंह चौहान सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । 

शिविर में उक्त विशेषज्ञ उपस्थित रहकर अपनी सेवाऐं देंगे  

बड़वानी जिले के सुदूर विकासखण्ड पाटी में 25 जनवरी को प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में सभी प्रकार की सेवाऐं पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। इस शिविर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज इन्दौर के विशेषज्ञ गेस्ट्रोइन्ट्रोलाजिस्ट डॉ. अतुल शेंडे, कार्डियोजाजिस्ट डॉ. प्रदीप कुर्मी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पाल, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा वर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यशवंत पंवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शचि जैन तारण, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शैनल कोठारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मथुरिया, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदर्शन ओडिया, रेडियोलाजिस्ट डॉ. एलिजा कपाड़िया तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिका माथुर उपस्थित रहेंगे । 

इसी प्रकार निजी मेडिकल कालेज इन्दौर के विशेषज्ञो में चोइथराम नेत्रालय के डॉ. शिवाती साहू एवं युक्ता पटेल, इंडेक्स मेडिकल अस्पताल के सर्जन विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज निगम एवं मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. मेहुल, गायनेकोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. अनिता इनानी, वर्मा यूनियन अस्पताल के आर्थोपेडिक्स डॉ. संदीप कुमार मिश्रा, अरविन्दो अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट डॉ. सौरभ कापडिया, कार्डियोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. कुशाग्र टण्डन, केअर सीएचएल अस्पताल के नेफ्रोलाजिस्ट डॉ. श्वेता मोगरा, डॉ. ऋषभ, डॉ. दीपक चौहान, शैल्बी अस्पताल के कंसल्टेंट आर्थाेपेडिक विशेषज्ञ डॉ. संजय रावत उपस्थित होकर अपनी सेवाए निःशुल्क देंगे । 

इसी प्रकार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार जैन तथा होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा एवं नेचुरोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र पुरी उपस्थित होकर अपनी सेवाए देंगे ।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments