हरदोई में जनकल्याण हेतु प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का हुआ शुभारम्भ। Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti was started for public welfare in Hardoi.

 हरदोई में जनकल्याण हेतु प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का हुआ शुभारम्भ। 



हरदोई: जन जन के कल्याण हेतु सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का शुभारम्भ किया गया है। समिति के जनक श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने कहा कि हरदोई की आम जनता के कल्याणार्थ समिति बनाई गयी है। जिसका कहीं काम न हो पा रहा हो ऐसे लोगो के काम के लिए समिति संघर्ष करेगी। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि जन कल्याण समिति का उद्देश्य समाजसेवा करना है। समाज सेवा में पैसों से ज्यादा भावनाओं की जरूरत होती है। समाज सेवा का मतलब जरूरत पड़ने पर हर जरूरतमंद की सहायता करना ही समिति का उद्देश्य है। प्रहलाद नगरी समिति लोगो की हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार है।

हरदोई से ब्यूरो रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments