नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराये राजीनामा प्रकरणों का निराकरण - श्री आनंद कुमार तिवारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बड़वानी 30 नवंबर 2023/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आनद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ता कक्ष बड़वानी में बैठक का आयोजन हुआ।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी द्वारा समस्त अधिवक्तागण से अनुरोध किया कि पूर्व लोक अदालत की भाँति 09 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में एन.आई.एक्ट, पारिवारिक, क्लेम, सिविल, एम.जे.सी. बजावरी आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों में समझौते का प्रयास करे साथ ही उन्होने सिविल जज भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अधिवक्ताओं को प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी प्रभारी मो. रईस खान विशेष न्यायाधीश द्वारा अधिवक्तागण को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मुकदमा पूर्व प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित करते हुए पक्षकारों को लोक अदालत में दी जाने वाली छुट, लाभ, समय की बचत, आपसी वैमनस्यता को दूर कर आदि के लाभ के बारे बताकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करावे।
प्रथम अपर जिला न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश विद्युत श्री कैलाश प्रसाद द्वारा नेशनल लोक अदालत में बिजली के प्रकरणों की छुट का लाभ पक्षकारों को दिलाये जाने संबंधी जानकारी दी।
अध्यक्ष अधिवक्ता श्री पुरूषौत्तम मुकाती द्वारा समस्त अधिक्तागण की ओर नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में निराकरण करवाने में सहमति प्रदान की। कार्यकम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा बड़वानी द्वारा किया गया। सचिव श्री नदीम शेख द्वारा आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मानवेन्द्र पवार, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नौजे, न्यायिक मजि. श्री विनय जैन अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री पुरूषौत्तम मुकाती, सचिव श्री नदीम शेख, कोषाध्यक्ष श्री महेश वैष्णव, श्री राजेश मुकाती, श्री राजेन्द्र मुकाती, श्री नानुराम यादव, श्री राजेश गुप्ता श्री राजेश गोठवाल, श्री पवन जाट, श्री महेश वैष्णव, श्री भगवान प्रजापति, श्री ए. के उपाध्य, श्री जे.सी. शर्मा जी.एल. मण्डलोई, एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments