न्याय आपके द्वार के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन Justice program organized under your door

 न्याय आपके द्वार के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन 



बड़वानी 25 नवंबर 2023/विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्यप्रदेश ‘‘न्याय आपके द्वार‘‘ के तत्वाधान में जिला न्यायालय बड़वानी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बाल विवाह एवं महिलाओं के अधिकार विषय कार्यक्रम में मो. रहीस खान विशेष न्यायाधीश (एस सी /एसटी) बड़वानी , श्री मानवेंद्र पवार सचिव जिला न्यायाधीश, श्री दिलीप मुजाल्दा जिला विधिक सहायता अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय विधि महाविद्यालय बड़वानी के विधि के छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किए गए और उनका समाधान किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार चौरसिया एवं रवीश मटसेनिया और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कॉन्फ्रेंस के तत्पश्चात विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा न्यायालय में चल रही विभिन्न कार्यों का भी अध्ययन किया उन्हें देखा और समझा और न्यायाधीशों के द्वारा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर भी दिए गए।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments