कम मुआवजा राशि मिलने से नाराज डुब प्रभावित शिकायतकर्ता आवेदन लेकर फिर पहुंचा कलेक्टर कार्यालय Angered by getting less compensation amount, the drowning affected complainant again reached the collector's office with the application.

 कम मुआवजा राशि मिलने से नाराज डुब प्रभावित शिकायतकर्ता आवेदन लेकर फिर पहुंचा कलेक्टर कार्यालय


जिला मुख्यालय बड़वानी/विगत दिनों सरदार सरोवर परियोजना अंतर्गत बैकवॉटर का पानी घरों में घुस गया था|  | जिसके कारण नर्मदा किनारे बसे कई मकानों और खेतो में लगी फसलों का भारी नुकसान हुआ था | तथा साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया थे एवं उसके साथ ही मकान की घरेलू सामग्री भी नष्ट हो गई थी | जिसकी मांग को लेकर बड़वानी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कई प्रभावितों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर बड़वानी कलेक्टर में ज्ञापन सौंपा था |

प्रभावित संजय पिता लालू राम निहाले निवासी नंदगांव तहसील ठीकरी जिला बड़वानी ने बतलाया कि कि उनका मकान ग्राम नंदगांव में साइज 30 बाय 23 फीट का 3 मंजिला होकर आरसीसी का बना हुआ है | उक्त मकान ग्राम पंचायत ब्राह्मण गांव के दिनांक 24.4.2018 के प्रस्ताव अनुसार भवन क्रमांक 50/1 पर भवन कर रजिस्टर्ड में दर्ज कर चला रहा है |दिनांक को 16.9.2023 को नर्मदा नदी के बैक वाटर लेवल में वृद्धि होने से बैक वाटर के कारण आवेदक के बैक वाटर का पानी मकान के अंदर आ गया था | जिसके कारण भू-तल मंजिल पूर्ण रूप से पानी में डूब गई थी | मकान में रखा हुआ 6 कुंटल गेहूं तीन डबल बेड एक ड्रेसिंग टेबल एक टीवी टेबल घर में रखा हुआ खाने पीने का समस्त सामान पानी में भर जाने के कारण नष्ट हो गया था | मकान में पानी भरा रहने से आवेदक के मकान में दरारें आ गई तथा आवेदक का मकान पानी में भरने से कमजोर हो गया तथा कभी-भी मकान भी गिरने की संभावना है मकानपूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा आने वाले भविष्य में भी आवेदक मकान में पानी भरने की संभावना है| मकान का बैक वाटर लेवल में आ जाने से आवेदक को भविष्य में और आर्थिक नुकसान हो सकता है |



 इसलिए वर्तमान नुकसान का आकलन क्षतिपूर्ति राशि आवेदक को दिलाए जाने की मांग को लेकर तथा पुनर्वास बसाहट स्थल में एक प्लाट आवंटित किए जाने की मांग को लेकर वर्तमान नुकसानी की क्षतिपूर्ति का पुनः नए सिरे से आकलन कर ₹200000 के नुकसान दिलाने की मांग को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचा पूर्व में आकंलन में मात्र ₹30000 की राशि ही स्वीकृत कर खाते में डाली गई है |जो की बहुत कम है नुकसानी ₹200000 के लगभग हुआ है |अधिक राशि स्वीकृति की मांग को लेकर एवं भविष्य में नर्मदा के जल स्तर के बारिश के मौसम में घटते बढ़ते को देखते हुए अन्य जगह पुनर्वास करने की मांग की गई |ताकि भविष्य में परिवार सुरक्षित रहे |

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments