कलेक्टर ने 13 सितंबर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु तैयारियों का जायजा लिया
*कार्यक्रम सीएम राइस सांदीपनि विद्यालय मैदान, पेटलावद में आयोजित किया जाना निर्धारित*
केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ
झाबुआ, कलेक्टर नेहा मीना ने 13 सितम्बर 2025 को पेटलावद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का चिन्हांकन कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सीएम राइस सांदीपनि विद्यालय मैदान, पेटलावद में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।
साथ ही हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण कर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
0 Comments