35 साल से बलात्कार के प्रकरण में फरार ₹10,000 का ईनामी फरार स्थाई वारंटी को बड़वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में दबिश देकर किया गिरफ़्तार
*▪️पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व और दिशा निर्देश में बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*▪️विधानसभा निर्वाचन के मद्देनज़र वारंटो की तामिली में बड़वानी पुलिस की सबसे बड़ी सफलता*
*▪️1000 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर रहकर 35 वर्षों से कर रहा था अपना सामान्य जीवन बसर*
*▪️वर्ष 1988 से बलात्कार के अपराध में फरार अपराधी को बड़वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से किया गिरफ्तार*
*▪️रेप पीड़िता को न्याय दिलाने में बड़वानी पुलिस की अहम भूमिका*
*▪️1988 में पंजीबद्ध मामले में कोई सबूत नहीं होने के बावजूद लगातार छोटी छोटी कड़ियों को जोड़ते हुए आगे बढ़ती गई बड़वानी पुलिस और अंततः कानपुर में दी दबिश*
*▪️दस्तावेजों में जो पते थे उन पर लंबे समय से नहीं रह रहा था आरोपी पुलिस की सघन पूछताछ और लगातार मेहनत से बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी*
*▪️अपराधी तक पहुंचने में साइबर सेल की तकनीकी का रहा अहम सहयोग*
आगामी विधानसभा निर्वाचन के मध्देनजर लम्बे समय से फरार चल अपराधियों/वारंटी की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री पुनीत गहलोत के नेतृत्व दिशा निर्देश में अभियान चलाकर वारंटो की तमिली लगातार कर कार्रवाई की जा रही है l इसी क्रम में वारंटी की धरपकड़ में बड़वानी पुलिस की विशेष टीम द्वारा द्वारा गहन एनालिसिस किया जाकर पकड़ा आरोपी को l
घटना दिनांक 06/09/1988 को फरियादिया ने चवतरिया नर्सरी दानोद के शिवशंकर चौकीदार पिता कालीचरण जाति ब्राम्हण उम्र 30 साल नि.चवतरिया नर्सरी के विरुध्द थाना आकार रिपोर्ट करी जिस पर थाना राजपुर पर अपराध क्रमांक 259/1988 धारा 376,511 भादवि का कायम किया गया था जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 08/09/1988 को श्रीमान जेएमएफसी महोदय अंजड़ जिला पश्चिम निमाड़ व्दारा जेल वारंट बनाने से जेल दाखिल किया गया था। उक्त आरोपी बाद जमानत के सकुनत से फरार चल रहा था ।
वारंटी कांटिजेसी में नर्सरी का चौकीदार था तथा कोई स्थायी पता नहीं था । उक्त आरोपी को टीम द्वारा जिला खरगोन ,खंडवा व बुरहानपुर की शासकीय व फारेस्ट विभाग की नर्सरीयो मे तलाश व पतारसी की गई लेकिन उक्त नर्सरी से किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई l
टीम द्वारा उक्त वारंटी की तलाश मे नर्सरी के पुर्व चौकीदारो व वनरक्षको से संपर्क किया कोई जानकारी नही मिली पता चला कि उक्त वारंटी पाटी थाना क्षैत्र मे भी रहा था ।
केश डायरी के विस्तृत व गहन अध्ययन से आरोपी शिवशंकर पिता कालीचरण ब्रहाम्ण निवासी चवतरिया नर्सरी के सम्बन्ध मे प्रोसिडिंग मे एक जगह उसके बडे भाई सेवानंद पिता कालीचरण तिवारी निवासी संजय नगर खरगोन का पता चला जो कि टीम द्वारा खरगोन जाकर उक्त सेवानंद की तलाश करते पुराने संजय नगर से पुराने बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा जेतापुर कालोनी खरगोन मे सेवानंद तिवारी नाम का पता चला गोपनीय तरीके से जेतापुर खरगोन पहुचकर पतारसी करने पर सेवानंद पिता कालीचरण तिवारी की मृत्यु सन 2003 मे होना बताया गया तथा सेवानंद तिवारी के बेटे(वारंटी के भतीजे) से वारंटी के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई,जिसके द्वारा वारंटी के संबंध में कोई सहायता नहीं की गई l
टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद भतीजे पर लगातार नज़र रखी और अंततः असल आरोपी का पता ढूँढ निकाला एवं टीम द्वारा कानपुर नगर उ.प्र. जाकर 04 दिवस वही रहकर पतारसी कर वारंटी को पकडा बाद पुछताछ करने पर वारंटी द्वारा स्वयं का नाम शिवशंकर तिवारी पिता कालीचरण तिवारी होना स्वीकार किया वारंटी को हिरासत मे लेकर पलसूद थाना लेकर आये जिसे रात्रि होने से गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया जावेगा ।
*विशेष भूमिका:* 1.सउनि विक्रम किराडे थाना जुलवानिया,
2.आर.424 अरुण राठौड थाना पलसुद,
3.आर.572 महेन्द्र मुजाल्दा थाना निवाली,
4. आर.686 विशाल पाटील थाना पानसेमल
5. आर अरुण मुजाल्दा सायबर शाखा का सराहनीय योगदान रहा हैl
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments