जांच उपरांत 26 प्रत्याशी मैदान में। After scrutiny, 26 candidates are in the fray.

जांच उपरांत 26 प्रत्याशी मैदान में। 

बड़वानी 31 अक्टूबर 2023/जिले की चारो विधानसभा निर्वाचन हेतु भरे गए नामांकन फार्म की जांच रिटर्निंग अधिकारियो द्वारा मंगलवार को की गई। जांच उपरांत जिले के चारो विधानसभा सीटो पर 26 प्रत्याशियो के आवेदन सही पाये गए है। अब विधानसभा बड़वानी में 7 उम्मीदवार, विधानसभा पानसेमल में 7 उम्मीदवार, विधानसभा राजपुर में 9 उम्मीदवार तथा विधानसभा सेंधवा में 3 उम्मीदवार शेष बचे है।



*बड़वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से:-* प्रेमसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), राजन मण्डलोई (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), दीपक देवीसिंह सेंगर (भारत आदिवासी पार्टी), करण बर्मन मिस्त्री (निर्दलीय), पाण्डू सोलंकी (निर्दलीय), सायनाबाई पाण्डू सोलंकी (निर्दलीय), संदीप नरगांवे (निर्दलीय) के फार्म सही पाये है। 

*पानसेमल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से:-* चन्द्रभागा किराड़े (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), दयाराम जामसिंह (आम आदमी पार्टी), श्यामराव बरडे (भारतीय जनता पार्टी), गजानंद ब्राम्हण (निर्दलीय), रमेश चौहान (निर्दलीय), राजू दयाराम (निर्दलीय), सुरतीबाई जाधव (निर्दलीय) के फार्म सही पाये गये है।  


*राजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से:-* अनिल दयाराम बड़ोले (बहुजन समाज पार्टी), अंतरसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), बालाराम बच्चन (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), जानी करण (जनहित किसान पार्टी), रविन्द्र विजय चौहान (भारत आदिवासी पार्टी), कामरेड सुखलाल झबरसिंह गोरे (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया), आनंद नंदकिशोर निगवाल (निर्दलीय), नर्मदेहर मोतीलाल (निर्दलीय), सुनिल जगदीश सोलंकी (निर्दलीय) के फार्म सही पाये गये है। 

*सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से:-* अंतरसिंह आर्य (भारतीय जनता पार्टी), इंजिनियर नानसिंह नावड़े (आम आदमी पार्टी), मोन्टू सोलंकी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) के फार्म सही पाये गये है। 

तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकेगे

जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन में सही पाये गये नाम निर्देशन फार्मो को 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा । नाम वापस लेने की कार्यवाही संबंधित रिटर्निग अधिकारियो द्वारा की जायेगी अर्थात विधानसभा बड़वानी की कार्यवाही एसडीएम कार्यालय बड़वानी में, विधानसभा राजपुर की कार्यवाही एसडीएम कार्यालय राजपुर में, विधानसभा सेंधवा की कार्यवाही एसडीएम कार्यालय सेंधवा में तथा विधानसभा पानसेमल की कार्यवाही एसडीएम कार्यालय पानसेमल में की जायेगी । 

प्रेक्षक की उपस्थिति में की गई नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा पानसेमल एवं बड़वानी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री रूबल प्रखेर अग्रवाल की उपस्थिति में विधानसभा बड़वानी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी श्री शक्तिसिंग चौहान द्वारा किया गया।


👆👆👆👆

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments