नाम वापसी के अंतिम दिन 04 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने से अब 22 उम्मीदवार मैदान में शेष
बड़वानी 2 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन में खड़े हुये उम्मीदवारो में से 04 लोगो द्वारा अपना नाम वापस ले लेने से अब जिले की चार विधानसभा सीट हेतु कुल 22 उम्मीदवार मैदान में शेष है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन विधानसभा सेंधवा में किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने से अब मैदान में 03 उम्मीदवार, विधानसभा राजपुर में किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने से अब मैदान 09 उम्मीदवार, विधानसभा पानसेमल में 03 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस ले लेने से अब मैदान 4 उम्मीदवार, विधानसभा बड़वानी में 01 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस ले लेने से अब मैदान 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नाम वापसी के पश्चात्:-
सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतरसिंह आर्य (भारतीय जनता पार्टी), इंजिनियर नानसिंह नावड़े (आम आदमी पार्टी), मोंटू सोलंकी ( इण्डियन नेशनल कांग्रेस ) मैदान में है।
राजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अनिल दयाराम बड़ोले (बहुजन समाज पाटी), अंतरसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), बालाराम बच्चन (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), जानी करण (जनहित किसान पार्टी), रविन्द्र विजय चौहान (भारत आदिवसी पार्टी), कामरेड सुखलाल झबरसिंह गोरे (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया), आनंद नंदकिशोर निगवाल (निर्दलीय), नर्मदेहर (निर्दलीय), सुनिल जगदीश सोलंकी (निर्दलीय) मैदान में है।
पानसेमल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चन्द्रभागा किराड़े (इण्डियन नेषनल कांग्रेस), दयाराम जामसिंह (आम आदमी पार्टी), श्यामराव बरडे (भारतीय जनता पार्टी), रमेश चौहान (निर्दलीय) मैदान में है।
बड़वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रेमसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), राजन मण्डलोई (इण्डियन नेषनल कांग्रेस), दीपक देवीसिंग सेंगर (भारत आदिवासी पार्टी), करण बर्मन मिस्त्री (निर्दलीय), पाण्डू सोलंकी (निर्दलीय), संदीप नरगांवे (निर्दलीय) मैदान में है।
0 Comments