बुधवार को भरा दो उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म
बड़वानी /जिले की चारो विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म भरने के तीसरे दिन अर्थात बुधवार को विधानसभा सेंधवा से एक उम्मीदवार तथा विधानसभा पानसेमल से एक उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन फार्म भरा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेंधवा से श्री अंतरसिंह आर्य ने भारतीय जनता पार्टी से तथा विधानसभा पानसेमल से सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। इन नामांकन फार्म सहित अभी तक जिले में चार नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किये गये है।
संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments