स्नेह यात्रा का ग्राम जलुद से द्वितीय दिवस Second day of Sneh Yatra from village Jalud

 स्नेह यात्रा का ग्राम जलुद से द्वितीय दिवस




खरगोन 17 अगस्त 2023 /मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम आयोजित स्नेह यात्रा के दुसरे दिन यात्रा जलुद से प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हुई। यात्रा में सम्मिलित संतो द्वारा ग्रामीणों को स्वामी श्री हरिओमानन्द जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जो कही छुट पुट भेदभाव हो रहा है उसे किसी प्रकार से समाज में समरसता का भाव जागें। इसलिए मप्र शासन ने संतो से आव्हान किया है की पुरे प्रदेश में इस यात्रा के माध्यम से गॉव-गॉव में जाकर समाज में समरस वातावरण निर्मित करे। क्योकी जिस प्रकार से शरीर बना है उसमें पेट का अलग काम एवं मुंह का अलग काम है। लेकिन इन सब के समन्ववयक से शरीर का कार्य होता है उसी प्रकार हम सब एक ही है। साथ ही यात्रा में गुलावड के महाराज श्री विजयराम जी दास द्वारा ने कहा की जन समाज में विकृतियों को समाप्त करने के लिए के बीच में हम एक दुसरे के घर में जाकर खाना खायें। हम सभी प्रतिदिन मंदिर में जाये एवं भगवान के प्रति दिन प्रार्थना करें संत समाज की कोई जाति सुर्य समान सभी का उर्जा प्रदान करते है वेसे ही हम सब एक ही है। 

             इस दौरान निम्न ग्रामों के समाजसेवी एंव स्थानीय संत मंहत जनार्दनजी महाराज ,स्वामी श्रध्दानंन्द जी महाराज भी यात्रा में शामिल होकर जन जागरूकता का आव्हान कर रहे है। साथ ही गायत्री परिवार के श्री सीताराम मकवाने, रामचन्द्र मिषन से मुकेष ठक्कर संभागीय समन्वयक, नरेन्द्र जी सोनी, पंतजलि पीठ से जेपी बिर्ले के साथ परिषद व समितियों के सदस्यो के बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हो रहे है।

ब्यूरो रिपोर्ट खरगोन



Post a Comment

0 Comments