भतीजा ही निकला आस्तीन का सांप ज़मीन विवाद को लेकर हुई हत्या थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश एक आरोपी को किया गिरफ्तार। Nephew turned out to be a snake in the sleeve Murder over land dispute Police station Sendhwa village exposed blind murder One accused arrested.

भतीजा ही निकला आस्तीन का सांप ज़मीन विवाद को लेकर हुई हत्या थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

सेधवा ग्रामीण पुलिस ने धनोरा तालाब में मिले 2 माह पुराने अज्ञात  मानव कंकाल जिसकी जिला बड़वानी और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र मैं ना गुमशुदगी ना कोई गायब होने की  शिकायत  अनसुलझी हत्या का  पुलिस ने किया पर्दाफाश


दिनांक- 24.07.2023 


अप.क्र. 525/2023  धारा 302, 201 भादवि 

गिरफ्तार फरार आरोपी- राजू पिता लूली उर्फ लूलिया मेहता जाति बारेला निवासी गणस्या फलिया धनोरा

आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड- आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जिले के अन्य थानों से संकलित किए जा रहे है।

              घटना का संक्षीप्त विवरण- 

दिनांक 08.06.2023 को चौकी चाचरिया अंतर्गत धनौरी कोडवाड़ा तालाब में अज्ञात पुरुष की लाश गादी एवं गोदडी मे लपेट कर उपर वायर से बंधी हूई सडी गली हुई अवस्था मे मिली थी जो लगभग हड्डियो के डाचे मे बदल गई थी । जिस पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर असल मर्ग क्रमांक 80/2023 धारा 174 जाफो का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । मामला संदिग्ध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के कुशल निर्देशन,  श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर डी प्रजापति एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कमल सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक को  08/06/2023 के 09:30 बजै अज्ञात पुरुष की लाश धनोरी तालाब मे एक गादी एवं गोदडी मे लपेट कर उपर वायर से बंधी हूई सडी गली हुई अवस्था मे मिली थी जो लगभग हड्डियो के डाचे मे बदल गई थी । जाँच के दौरान अज्ञात मृतक की पतारसी  मैं मुखबीर से पता चल कि ग्राम धनोरा के गणस्या फल्या का राकेश पिता हुकारिया मेहता उम्र लगभग 35 वर्ष का गायब है । जो धनौरा मे नही है ना ही वह सिरुड जिला धुलिया महाराष्ट्र अपने काम पर पहुचा है । बाद तस्दीक करते मृतक की काकी राजली बाई पति तिखला उम्र ,46 वर्ष की तलाश करते । दिनांक 19/07/2023 को चौकी चाचरिया पर आकर अपने भतिजे राकेश पिता हुकारिया के  सबंध मे चर्चा करते 2 महीने से अधिक समय से ग्राम धनोरा मे नही होने तथा अपने काम  पर सिरुड जिला धुलिया महाराष्ट्र नही पहचने तथा राकेश के मालिक भाया गंधारी के द्रारा राजलीबाई के लडके रवि को तीन चार बार फोन करने एवं रवि के द्वारा उसकी मां राजलीबाई से बात कराने पर शंका होने पर  राजलीबाई पुलिस चौकी चाचरिया आने पर अज्ञात मृतक के कपडे शर्ट हल्के पीले रंग ,गमछा तथा टोपी पंचो के समक्ष दिखाने पर उसके द्वारा शर्ट ,गमछा व टोपी अपने भतीजे राकेश पिता हुकारिया के कपडे होना पहचान किया इस प्रकार अज्ञात मृतक की पहचान राकेश पिता हुकारिया के रुप मे की गई तथा राजू पिता लुली उर्फ लुलिया से राकेश का जमीन व रुपये के लेन-देन का विवाद होना बताया। 

जिस पर राजु पिता लुली उर्फ लुलिया निवासी धनोरा को मुंबई पवई से बुलवाकर घटना के सबंध मे पुछताछ करते आरोपी ने घटना दो ढाई महीने पहले रात 09:00 बजे मृतक राकेश को घर बुलाकर लोहे के पाइप से मारपीट कर अण्डकोश पर दो लात मारी जिससे मृतक बेहोश हो गया फिर आरोपी ने राकेश को गादी व गोदडी मे लपेटकर ऊपर से वायर बांधकर कंधे पर उठाकर जंगल के रास्ते से  राकेश को रास्ते में कंधे से उतारकर चढ़ाकर धनोरी तालाब में जान से मारने की नियत से तालाब के पानी में फेंक दिया जिस पर थाने पर अपराध क्रमांक 525/2023 धारा 302, 201 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी राजू पिता लूली उर्फ लूलिया मेहता जाति बारेला निवासी गणस्या फलिया धनोरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 525/2023  धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

                             विशेष भुमिका- 

निरीक्षक ए. एस. सिंधिया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, एसआई कमल किशोर चौहान, एएसआई राकेश मंडलोई, Hc तरुण con.187 गेंदिया C.594 कन्हैया C. 234 विकास व साइबर सेल बड़वानी से उपनिरीक्षक रितेश खत्री आरक्षक योगेश पाटिल, का सराहनीय योगदान रहा है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


(कमल सिंह चौहान)

एसडीओपी अनुभाग सेंधवा

Post a Comment

0 Comments