जिला पंचायत राज अधिकारी के सहायक कंप्यूटर स्टोनो मोहम्मद जान ने कहा हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है। District Panchayat Raj Officer's assistant computer stono Mohammad Jan said that there is also an example of Hindu-Muslim unity

 जिला पंचायत राज अधिकारी के सहायक कंप्यूटर स्टोनो मोहम्मद जान ने कहा हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई 

हरदोई: जिला पंचायत राज अधिकारी के सहायक कंप्यूटर स्टोनो मोहम्मद जान ने कहा हम सब एक है। हम किसी जाति धर्म पर भेदभाव नहीं करते हैं। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम सब लोग भाई की तरीके से हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है। हिंदू-मुस्लिम 'भाई-भाई' की बात में केवल पूजा का तरीका अलग है।  


साथ ही मोहम्मद जान ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम के पूर्वज एक ही हैं, और उन्हें “भाई” के रूप में वर्णित किया। हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच भाईचारे की एक मिसाल देखने को मिलती है। हिंदू-मुस्लिम एक ही मां-बाप की संतान है। 

 


*जान मोहम्मद ने कुछ लाइनें हिंदू मुस्लिम एकता पर लिखी है।*


जब मोहब्बत लिखी हुई है गीता और क़ुरान में।


फिर ये कैसा झगड़ा हिन्दू और मुस्लिम में।


लोग पढ़ लिखकर हिन्दू और मुस्लिम हो गए


मैं ठहरा अनपढ़ इन्सान ही रह गया...


फिर ना कोई हिंदू रहता है ना मुस्लिम रहता है।


वतन पर मिटने को तैयार सारा हिंदुस्तान रहता है।


किसी को हिन्दू, किसी को मुस्लिम, पसन्द हैं,


मैं छोटा आदमी हूँ, मुझको हिन्दुस्तान पसन्द हैं.!!


हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम सब भाई भाई।

Post a Comment

0 Comments