बाल संरक्षण समिति के माध्यम से करें बाल अधिकारों की रक्षा - श्रीमति कविता चौहान
बड़वानी - सेव द चिल्ड्रन संस्था व महिला एवं बाल विकास द्वारा संयुक्त रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय बड़वानी में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्ताओं के साथ बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक मनीष गुप्ता ने बताया कि ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को मजबूत बनाकर हम बाल अधिकारों को सुनिश्चित कर सकते हैं साथ ही बच्चों के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं का सही से क्रियान्वयन भी कर सकते हैं जब ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति मजबूत होगी तो बच्चों के उनके मूलभूत अधिकार प्राप्त होंगे साथी ही बच्चों का संरक्षण भी होगा व समाज में जागरूकता के वातावरण का निर्माण भी होगा , उक्त बैठक में परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान के द्वारा भी सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति को अधिक मजबूती प्रदान की जाए ताकि बाल संरक्षण समिति के माध्यम से बाल अधिकारों की रक्षा हो सके साथ ही साथ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी ग्रामीण स्तर के बच्चों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें । उक्त कार्यक्रम मैं सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक मनीष गुप्ता बड़वानी विकासखंड की परियोजना समन्वयक श्रीमती कविता चौहान सहित बड़वानी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त सुपरवाइजर उपस्थिति थी ।
0 Comments