पानी नहीं आने से वार्ड 3 के रहवासियों ने किया हंगामा Residents of Ward 3 created ruckus due to non-availability of water

 पानी नहीं आने से वार्ड 3 के रहवासियों ने किया हंगामा

सीएमओ बोले  रेगुलर पानी उपलब्ध करवाया जाएगा

बड़वानी  जिला मुख्यालय के मोहल्ले की पूर्व पार्षद रेखा विष्णु बनडे ने बताया कि वार्ड तीन के लोग मजदूरी पेशा लोग है, आशाग्राम रोड़ हो या कोली मोहल्ला,  सभी जगह पानी की परेशानी है । उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड तीन ही नही पूरे नगर में पानी की दिक्कत चल रही है, नल नही आ रहे है रहवासी परेशान है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग दिन भर मजदूरी करने के बाद शाम को अपने घर आते हैं और खाना बनाने के लिए ड्रम उठाकर तो कोई मोटरसाइकिल पर ड्रम लटकाकर पानी लेने फिल्टर प्लांट पहुंचता है, तब जाकर खाना बन पाता है ।उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से परेशान हो रहे हैं, कई बार पार्षद को आवेदन भी कर चुके हैं  मगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।  उसके बाद इस तरह की परेशानी हो रही है समय पर नल भी नही छोड रहे है दो- तीन दिन छोड़कर नल दे रहे है वो भी नाम मात्र ऐसे में क्या करे हम लोग पार्षद को बोलते है तो कोई सुनवाई नही होती । उन्होंने बताया इसके विपरीत कांग्रेसी परिषद में पानी की ऐसी किल्लत कभी नहीं हुई।यदि नगर पालिका सही ढंग से पानी उपलब्ध नही करा पाएंगी तो हम लोग नगर पालिका जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे l उन्होंने बताया कि वार्ड तीन के कोली मोहल्ले में सीवरेज लाइन के लिए पूरी सड़क खोदी गई थी उसी समय नलों के कनेक्शन कट गए थे तब से पानी नहीं मिल रहा है। मोहल्ले में एक दो लोगों के कनेक्शन चालू है मगर वहां भी 4 से 5  दिनों से नल नहीं आ रहे हैं । पार्षद कभी कभार एक टैंकर पानी भेज देता है, लेकिन करीब 300 से 400 लोगों के बीच एक टैंकर पानी से क्या होता है? नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि  पानी का टाइम टेबल चेंज किया गया है।फिल्टर प्लांट की मोटर पूर्व में जल गई थी , उसे ठीक करवा लिया गया है । वार्ड क्रमांक 3 के लोगों की समस्या आपके माध्यम से सामने आई है नल का समय फिक्स किया जाएगा कोली मोहल्ले के रहवासियों के यदि सीवरेज के कारण नल कनेक्शन कटे है तो उन्हें जल्द जुड़वाया जाएगा और पानी रेगुलर उपलब्ध करवाया जाएगा

बड़वानी से जिला ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments