बकरी चराने वाले बच्चों ने गांव का नाम रोशन किया Goat grazing children brought laurels to the village

  बकरी चराने वाले बच्चों ने गांव का नाम रोशन किया  

  अंजड़  तहसील के पास के गांव मोहिपुरा के बालक ने कक्षा 10 में 92 प्रतिशत अंक अर्जित करके गांव का नाम रोशन किया, कहते हैं प्रतिभा अभाव में भी फलती है इसी का उदाहरण है रोहित पिता भोला  डुडवे मोहिपुरा के ग्रामीणों के द्वारा देर शाम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के बेटा बेटियों ने 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक अर्जित करने पर बेटे बेटियों को माला पहनकर मुंह मीठा करा कर स्वामी विवेकानंद जी की पुस्तक विवेकानंद जी के सपनों के भारत की पुस्तक बेटा बेटियों को प्रदान की गई 


इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्री पर्वत सिंह दादा मंडलोई  ने गांव के विद्यार्थियों को लगन से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया है वह जीवन में उच्च सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया  इस दौरान रामू सिंह मंडलोई महेश जी धनगर हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षण अखिलेश पाटीदार जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी विकास धनगर सहित ग्रामीण जन एवं गांव के विद्यार्थी सहित वरिष्ठ जन मौजूद रहे  । 

प्रतिभावान विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है - कक्षा 12वी में श्रेया तोमर 81.41 प्रतिशत, सलोनी मंडलोई 60  प्रतिशत,  नंदनी धनगर 62 प्रतिशत, कक्षा 10वी में स्नेहा चैहान 81 प्रतिशत, कल्पना तंवर 55 प्रतिशत बनाया है।

बड़वानी से जिला ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments