टीआई की सक्रियता से मेटाडोर सहित 12 लाख का कोयला जप्तअवैध कोयला उत्खनन माफियाओं में हड़कंप With the activation of TI, coal worth 12 lakhs seized including Matador, stir in illegal coal mining mafia

 टीआई की सक्रियता से मेटाडोर सहित 12 लाख का कोयला जप्तअवैध कोयला उत्खनन माफियाओं में हड़कंप

मध्य प्रदेश जिला शहडोल जी हां हम बात कर रहे हैं ।बारह लाख का अवैध कोयला पुलिस ने किया जप्त किया है जहां बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा से अवैध कोयला उत्खनन कर परिवाहन करते हुए साढ़े तीन टन कोयला को मेटाडोर से परिवाहन करते हुए चंगेरा सोन तिराह से पुलिस ने पकड़ा है।             

                    थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्र ने बताया है कि मंगलवार को कोयला अवैध उत्खनन की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेज  कर वाहन क्रमांक सीजी एटी 7554 के चालक श्याम लाल वैगा पिता बुल्लू बैगा  उम्र 31 वर्ष एवं वाहन मालिक शंकर बंजारा पिता मुन्ना निवासी बरूका थाना सोहागपुर को पकड़ कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है, पकड़े गए कोयलें की कीमत लगभग साढ़े बारह लाख रुपए आंकी गई है।इस धरपकड़ कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह की अहम भूमिका रही है। वहीं अब देखने को यह मिल रहा है। कि अवैध कोयला खनन माफियाओं में पुलिसिया कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

 ब्यूरो रिपोर्ट शहडोल मध्य प्रदेश

Post a Comment

0 Comments