जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने मेले में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारीयों पर की कठोर कार्यवाही District Panchayat Raj Officer Kiran Chaudhary took strict action against the employees found absent in the fair

 जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने मेले में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारीयों पर की कठोर कार्यवाही



मथुरा: बरसाना के प्रांतीय होली मेले में पंचायती राज विभाग ने लगाए 250  कर्मचारी। कर्मचारी कर रहे नियमित साफ-सफाई। बरसाना होली के मेले में और परिक्रमा मार्ग पर पंचायती राज विभाग द्वारा 220 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रातः और शायकाल की 2 पाली में कार्य कर रहे हैं। उनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु 25 ग्राम पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाई गई है,जो प्रत्येक पॉइंट पर उपस्थित रहकर सफाई कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं। इसके देख रेख हेतु सहायक विकास अधिकारी भी तैनात हैं। यह सभी कर्मचारी परिक्रमा मार्ग, रंगीली महल आदि पूरे मार्ग पर विधिवत सफाई व्यवस्था संचालित कर रहे हैं। जगह जगह पर लगाए गए प्रसाद वितरण केंद्र आदि के पास निरंतर कूड़ा इकट्ठा कर गाड़ियों से बाहर प्रेषित कर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। पंचायती राज विभाग के कर्मचारी दोनों ही पारियों में अपने ड्यूटी निभा रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी में बताया कि 26 फरवरी को एक सचिव और 4 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे, जिनका 1 दिन का वेतन रोक दिया गया है ड्यूटी में लापरवाही पाई जाएगी उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा

Post a Comment

0 Comments