अंजड मे शिवरात्री के पावन पर्व पर ठाठ-बाट से नगर भ्रमण करने निकले भगवान विवरेश्वर महादेव.... On the auspicious occasion of Shivratri in Anjad, Lord Vivareshwar Mahadev came out to visit the city with pomp....

 अंजड मे शिवरात्री के पावन पर्व पर ठाठ-बाट से नगर भ्रमण करने निकले भगवान विवरेश्वर महादेव....


अंजड़:- भगवान विवरेश्वर महादेव की शाही सवारी मुख्य मार्गों से होकर देर शाम शिवालय मंदिर में पहुंच हुई समाप्त 


अंजड  शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री विवरेश्वर महादेव का डोला बड़े ही धूम-धाम व हर्षोउल्लासके साथ नगर भर में निकाला गया जो दोपहर 2 बजे पारंपरिक रूप से शुरू होकर देर शाम नगर भ्रमण कर शिवालय पहुंचा



(बांक्स बनाऐं)----

=================================

हिंदू पंचांग के अनुसार शिवरात्रि के दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं। इस साल शिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाई गई शिवपुराण के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। दरअसल महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात का पर्व है।

=================================


श्री विवरेश्वर डोला उत्सव समिति द्वारा भूत भावन भगवान विवरेश्वर का डोला शोभायात्रा के रूप में भोंगली नदी किनारे स्थित प्राचीन श्री विवरेश्वर धाम मंदिर से दोपहर 2 बजे निकला जो नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए रात्रि लगभग 9 बजे वापस मंदिर पहुंचा जहाँ महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जायेगा। डोला यात्रा में नगर सहित मोहिपुरा,दतवाड़ा, गोलाटा, धनोरा, छोटा बड़दा, सहित आस- पास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारो श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। डोला शोभायात्रा से पूर्व भगवान भोले नाथ की पूजन-अर्चना व आरती की जायेगी,डोला यात्रा में सर्वप्रथम  बैलगाड़ी पर बना रथ जो नगाड़ो व शंख की गूंज करते हुए डोला यात्रा का शंखनाद करते चला उसके पीछे डिजे फिर बैंड पर भक्ति गीतों की बयार बही, उसके बाद डीजे पर शिवभक्त झूमते हुए चलते दिखाई दिये, पश्चात सैकड़ो युवा हाथो में भगवा पताका लहराते हुए हर-हर महादेव का जयघोष करते धर्म का अलख जागते हुए निकले।



उसके ठीक पीछे सुंदर नक्काशी से बने व पुष्प मालाओं से सुसज्जित भक्तो के कंधों पर विराजित लकड़ी के सुंदर डोले में अधिष्ठाता भगवान भोलेनाथ विराजमान रहें जो नगर वासियो को दर्शन लाभ दिया, डोला यात्रा में डिजे पर चलने वाले भक्ति संगीत के भजन भक्तों को भक्ति रस में डुबोया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सबसे अंत में ट्रैक्टर ट्राली में शिव महादेव मित्र मंडल की मनमोहक व आकर्षक झांकी रही, तो वहीं जयहिंद ग्रुप के युवाओं ने डमरू,ढोल ओर करताल ताशे बजाते हुए चलते दिखाई दिये।



नक्काशीदार सुसज्जित डोले में सवार भगवान भोलेनाथ का भक्तो द्वारा प्रत्येक घरो से श्रद्धालु पूजन-अर्चन व आरती कर आशीर्वाद लिया शिव डोला यात्रा अपने परम्परागत मार्ग राजपुर रोड स्थित बालक स्कूल, श्रीकृष्ण चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक, सराफा बाजार, धानमंडी चौक, अस्पताल चौक से हनुमान व शिवालय मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर पहुची। डोला यात्रा का भक्तो व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर भर में जगह-जगह पुष्पवर्षा जलपान करवाकर कर स्वागत किया गया।



वहीं शिवरात्रि पर सुबह से ही भगवान विवरेश्व महादेव का पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के साथ 1008 सहस्त्रधारा से जला-अभिषेक किया गया व दिन भर मंदिर में कई अनुष्ठान संपन्न हुए।


*शिवरात्रि के अवसर पर नर्मदा नदी के तटों पर स्नान करने उमडा जनसैलाब*


अंजड़ के ग्राम छोटा बड़दा, मोहिपुर, लोहारा व अन्य नर्मदा नदी घाटों पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिवरात्रि पर नर्मदा नदी के किनारे स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान करने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ओर भीड़भाड़ से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।आज शनिवार शिवरात्रि पर्व पर नर्मदा नदी तट ग्राम के घाटों पर सुबह से ही हजारों की तादाद में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे जिनके आने का क्रम शाम तक जारी रहा।


*महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले भव्य शिव डोले को लेकर बड़वानी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ड्रोन से चलाया सघन चेकिंग अभियान*

बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बड़वानी जिला मुख्यालय से अंजड़ नगर पहुंची टीम मैं शामिल ड्रोन ऑपरेटर कांस्टेबल

आरक्षक कमल सोलंकी व आरक्षक राहुल पाटीदार ने टीआई बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में आज शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने भव्य शिव डोले को सुरक्षित संचालन करने के उद्देश्य से लगभग 5 किलोमीटर अंजड़ क्षेत्र में ड्रोन उड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था ओर मार्ग पर निगरानी के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ड्रोन देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।टीआई श्री मुजाल्दा ने बताया कि ड्रोन कैमरा की मदद से शिवालय मंदिर क्षेत्र का जायजा लिया गया वहीं पुरे समय ड्रोन कैमरों से शिव डोला मार्ग व चिन्हित हाईराइज बिल्डींगों पर पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया जा रहा है जिससे पुरे समय उनके द्वारा निगाह रखी जायेगी

केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड़ से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments