विधायक मेघश्याम सिंह ने अडींग में किया करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण MLA Meghshyam Singh inaugurated development works worth crores of rupees in Ading

 विधायक मेघश्याम सिंह ने अडींग में किया करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने गिनाई शासन की प्राथमिकताएं।

गोवर्धन- रविवार को विधानसभा गोवर्धन की ग्राम पंचायत अडींग मे 11 करोड़ 70 लाख रुपये के विकास कार्यों का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी और खंड विकास अधिकारी के साथ किया  लोकार्पण। सीसी रोड,नाली निर्माण सहित कूड़ा पृथक्करण केंद्र और सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि विधायक मेघश्याम ने कहा गाँव में विकास कार्योंं से सुविधाएं बढ़ेगी, लोगोें को लाभ मिलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती स्नेहलता और सचिव थान सिंह ने विधायक और समस्त अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। वही स्वागत समारोह के दौरान अपने संबोधन में विधायक ने क्षेत्र में हुए विकास कार्य की चर्चा की, साथ ही सरकार की योजना के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की समस्या आड़े नहीं आएगी। सभी प्रधान दलगत भावना से उठकर अपने गांव में विकास कराएं। किसी भी गांव में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से कोई व्यक्ति अछूता न रहे। खासकर वृद्धा और विधवा पेंशन हर पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने बताया कि कोई भी ग्राम, मजरा विद्युतीकरण से नहीं छूटेगा, न ही कोई पात्र व्यक्ति आवास सुविधा से वंचित रहेगा। यह सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए प्रयासरत भी है। हर विकास कार्य निष्पक्षता के आधार पर होना चाहिए। कोई भी गांव भले ही जिसकी आबादी कम हो मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार कार्य कर रही है जल्दी जनपद के समस्त ग्रामीण अंचलों में मीठा पानी मिलेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी  किरन चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान एवं गौशालाओं का संचालन इत्यादि प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पंचायत भवनों के माध्यम से विकास कार्यों का संचालन किया जा रहा है। तथा अब किसी भी ग्रामीण को शहर जाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकतर कार्य ग्राम पंचायत सचिवालय के माध्यम से किए जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा,मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंघल, खंड विकास अधिकारी बृज बिहारी त्रिपाठी,प्रधान प्रतिनिधि अमित रावत,राजेश बंसल  समस्त भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत वासी मौजूद रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट गोवर्धन

Post a Comment

0 Comments