समता शर्मा हरदोई अधिवक्ता ने बताया नए मामले लेते समय एक अधिवक्ता के कर्तव्य क्या है Advocate Samta Sharma Hardoi told what are the duties of an advocate while taking new cases

 समता शर्मा हरदोई अधिवक्ता ने बताया नए मामले लेते समय एक अधिवक्ता के कर्तव्य क्या है

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई

हरदोई: अगर अधिवक्ता किसी प्रतिष्ठान के कार्यकारी समिति का सदस्य है जो उस प्रतिष्ठान के सामान्य मामलों का प्रबंधन करता है तो वह अधिवक्ता को ऐसे प्रतिष्ठान की तरफ से या उसके खिलाफ उपस्थित नहीं होना चाहिये। उदाहरण के लिए, यदि कोई अधिवक्ता किसी कंपनी का निदेशक है, तो वे वह उस कंपनी के विवाद में उपस्थित नहीं हो सकता है।


ऐसे मामले को नहीं लेना चाहिये, जिसमें अधिवक्ता का कोई वित्तीय हित हो।


अन्य अधिवक्ताओं या अन्य मुवक्किलों के प्रति कर्तव्य


एक अधिवक्ता का अपने विरोधी अधिवक्ता और विरोधी मुवक्किल के प्रति भी कर्तव्य होता है। एक अधिवक्ता को विरोधी पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता के साथ सीधे बातचीत नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा, अधिवक्ताओं को अपने विपक्ष को किए गए वैध वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, जैसे कि न्यायालय की तारीख पर उपस्थित होना, समय पर याचिकाओं का मसौदा तैयार करना, आदि।



Post a Comment

0 Comments