परिजनों ने क्यों युवक के इलाज के बाद कहा- चमत्कार हो गया, पढ़िए क्या है मामला
सड़क हदसे का शिकार एक युवक को मंगलवार फिर ग्राम तलवाड़ा डेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. इलाज के बाद परिजनों ने कहा चमत्कार हो गया..
अंजड़ -डॉक्टरों की सुझबुझ ओर लगन के कारण एक बार फिर यह साबित हो गया कि डॉक्टर ही धरती के भगवान हैं,दरअसल ग्राम उचावद के रहने वाला युवक अजय पिता श्यामलाल सोलंकी उम्र 35 साल जो कि पेशे से ट्रक चालक है, कसारा घांट में हुए सड़क हदसे का शिकार युवक के पैर जल चुके थे,जिसका इलाज परिजनों ने सभी दुर करवाया लेकिन उसे आखीरकार लगभग 22 महिने बाद एक छोटे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक पुष्पेन्द्र अछाले ने फिर चलने लायक कर दिया।
घटना के अनुसार उचावद निवासी ट्रक चालक अजय पुत्र श्यामलाल सोलंकी ट्रक लेकर बांम्बे जा रहा था, रास्ते में कसारा घाट में ट्रक पलटने से उसमें आंग लगने से उसके दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गए यहां तक कि उसके पैरों की उंगलियां भी जलकर खत्म हो गई, महाराष्ट्र-बड़वानी जिला अस्पताल सहित गुजरात के अनोकों अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी उसकी सेहत न तो ठीक हो पाई और न ही वो चलने लायक हो सका। थक हार कर ओर परिवार के पास मंहगाई के इस दौर में उच्च स्तरीय अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं थी,ओर डाक्टरों के द्वारा उसके दोनों पैर काटने का बोलने पर परिवार के लोग ओर सकते में आ गये,
जिसके बाद परिजनों के द्वारा युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ा डेब लाकर चिकित्सक पुष्पेन्द्र अछाले के उपचार पर भरोसा कर इलाज शुरू करवाया गया। लगभग डेढ़ महिने तक डाक्टरों के युवक का नि:शुल्क दवाईयां व मलहम पट्टी कर उसका इलाज शुरू किया गया। तब जाकर आज लगभग 2 साल बाद युवक अजय सोलंकी खुद अपने पैरों पर खड़े होकर चला तो परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े और मुंह से एक ही शब्द निकला कि डाक्टर आपने आयुर्वेदिक उपचार कर यह चमत्कार कर दिया हमारा बेटा अब चलने लगा है।
ऐसे शुरू किया युवक का उपचार
आयुर्वेदिक तेल एवं औषधियों से गंभीर हालत में पहुंचे युवक का उपचार शुरू कर आखीरकार आयुष चिकित्सकों को सफलता मिली ओर युवक कम समय में अपने पेरों पर चलने लायक हो सका।
आयुर्वेद चिकित्सक पुष्पेन्द्र अछाले ने बताया- हमने हमारी ओर से आयुर्वेद पद्धति से उपचार करना शुरू किया,ओर हमने परिजनों को कहा कि आप हज्ञ पर विश्वास करें हम पुरी मेहनत कर उपचार करेंगे, आखीरकार हमारी मेहनत आज रंग लाई और आज युवक चलने लगा है।
केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments