थाना सेंधवा शहर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सेंधवा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सर्वे कर स्थान चिन्हित किये Station Sendhwa city police and administration marked the places by surveying for installation of CCTV cameras in Sendhwa city

 थाना सेंधवा शहर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सेंधवा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सर्वे कर स्थान चिन्हित किये

बड़वानी 14दिसम्बर 2022/पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चैहान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव सेंधवा प्रशासनिक टीम के साथ कस्बा सेंधवा में मुख्य मार्गो एवं स्थानों का भ्रमण कर सेंधवा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सर्वे किया गया एवं स्थानों को चिन्हीत किया गया ।

             कस्बा सेंधवा शहर में तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखने हेतु श्रीमान एसडीएम महोदय श्री अभिषेक सर्राफ, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चैहान, सीएमओ महोदय श्री कमलेश पाटीदार, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा कस्बा सेंधवा शहर में मुख्य मार्गो किला गेट, किला परिसर, जोगवाडा रोड, मोतीबाग चैक आदि स्थानो का भ्रमण कर स्थान चिन्हीत किये गये जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ।

            सीसीटीवी कैमरो से कस्बा सेंधवा शहर में हर समय निगरानी रखी जायेगी जिससे आपराधिक गतिविधियो एवं अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सकेगा एवं सीसीटीवी कैमरो से अपराधियो मे भय भी बना रहेगा ।

’टीम में शामिल -टी आई राजेश यादव, उप निरीक्षक रोहित पाटीदार, छगन सिंह चैहान,रमेश सोलंकी एएसआई संजय पाटीदार,ंेप राजेंद्र सोलंकी, सतीश पवार , सतीश डावर प्रधान आर उमाशंकर मंडलोई, सुनील महाजन, आर लालसिंह, नीरज डांगरे साइबर से उप निरीक्षक रितेश खत्री, योगेश पाटिल, मडिया डावर, अरूण,विशाल दशोंधी की सराहनीय भूमिका रही ।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 




Post a Comment

0 Comments