जिला खनिज अधिकारी एवं उनकी टीम ने अवैध रेत परिवहन करने वाले 3 वाहन को किया जब्त District Mineral Officer and his team seized 3 vehicles transporting illegal sand

 जिला खनिज अधिकारी एवं उनकी टीम ने अवैध रेत परिवहन करने वाले 3 वाहन को किया जब्त 

बड़वानी 08 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने गुरूवार को 1 डम्पर अवैध परिवहन करने पर तथा 2 टेªक्टर ट्राली प्रतिबंधित क्षेत्र में रेत का परिवहन करते हुए जब्त किया है। 

जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करने पर 2 टेªक्टर ट्राली को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार अलिराजपुर से होकर बड़वानी जिले में बालू रेत का अवैध परिवहन करने वालो की सूचना मिलने पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अलीराजपुर से बड़वानी आने वाले एक डंपर जब्त किया है। 

उन्होने बताया कि प्रशासन खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन को लेकर बहुत सजग एवं सर्तक है। इसी के तहत खनिज विभाग के दल द्वारा खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खन्न के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।  उक्त कार्यवाही में खनिज निरीक्षण श्री शांतिलाल निमामा की सराहनीय भूमिका रही।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 





Post a Comment

0 Comments